DU SOL Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग कोर्सों में एडमिशन के लिए आवेदन जारी www.sol.du.ac.in

DU SOL Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवदन जारी हो गया है. इच्छुक और अभ्यर्थी ओपन लर्निंग के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.sol.du.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.

Advertisement
DU SOL Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग कोर्सों में एडमिशन के लिए आवेदन जारी www.sol.du.ac.in

Aanchal Pandey

  • June 2, 2019 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. DU SOL Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) कोर्सों के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओपन लर्निंग (SOL) कोर्सों में प्रवेश लेना चाहते हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.sol.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी ओपन लर्निंग (SOL) कोर्सों में फॉर्म फार्म भरने की पूरी जानकारी विस्तार में ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओपन लर्निंग कोर्सों में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की एक सप्ताह में दो से तीन दिन क्लास चलती है और सबसे बड़ी बात यह है कि जो डिग्री डीयू के रेगुलर स्टूडेंट्स को मिलती है वही डिग्री ओपन लर्निग कोर्स में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को मिलती है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओपन लर्निंग (SOL) के तहत बीए प्रोग्राम, बी.कॉम, बी.कॉम ऑनर्स, बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीए इंग्लिश होनर्स और पॉलिटिकल साइंस कोर्सों में प्रवेश दिया जाता है. डीयू ओपन लर्निंग (SOL) के इन कोर्सों में आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2019 है. डीयू ओपन लर्निंग (SOL) कोर्सों से संबंधित प्रॉस्पेक्टर ऑफिशियल वेबसाइट पर हिंदी और इंग्लिश में दिया गया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओपन लर्निंग कोर्सों में कैसे करें आवेदन: DU SOL admissions 2019 How to Apply

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी ओपन लर्निंग कोर्सों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • एसओएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें.
  • यूजी एडमिशन 2019 लिंक पर क्लिक करें.
  • यूजी एडमिशन 2019 का फॉर्म भरें.
  • संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • एसओएल यूजी कोर्स के लिए फॉर्म फीस भरकर सबमिट करें.
  • दिल्ली यूजी एसओएल कोर्स फॉर्म की एक प्रति अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में जब से ओपन लर्निंग कोर्सों की शुरुआत हुई थी तभी से इन कोर्सों में प्रवेश के लिए 12वीं में 33 फिसदी अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को भी प्रवेश दिया जाता था, लेकिन बाद में डीयू की स्टैंडिंग कमिटी ने प्रवेश की क्राइटेरिया 33 फिसदी से बढ़ा कर 40 फिसदी कर दिया था. अगर आपके 12वीं में 33 फिसदी अंक हैं तो आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओपन लर्निंग कोर्सों में प्रवेश ले सकेंगे. हालांकि डीयू स्टैंडिंग कमिटी द्वारा फाइनल डिसीजन नहीं लिया गया है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टैडिंग कमेटी इस पर फैसला जल्द लेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=OIh5JnrZCV4

IAF Airmen Recruitment 2019: भारतीय वायु सेना में एयरमैन के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन www.airmenselection.cdac.in

UPSEE 2019 Result Date: उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम यूपीएसईई 2019 रिजल्ट 3 जून को होगा जारी, upsee.nic.in पर ऐसे करें चेक

Tags

Advertisement