नई दिल्ली. DU SOL Date Sheet 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) नवंबर एग्जाम को रि-शेड्यूल कर दिया है. ताजा जानकारी की मानें तो एसओएल (SOL) 2019 की परीक्षाएं अब मई 2020 तक आयोजित की जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद लिया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी को आदेश दिया था कि परीक्षाएं एक वर्ष में एक बार ही कराये.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से एसओएल (SOL) 2019 की परीक्षाएं 27 नवंबर से आयोजित की जानी थी, लेकिन अब ये परीक्षाएं मई में आयोजित की जाएंगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी के एस स्टूडेंट्स ने सेमेस्टर एग्जाम के खिलाफ के हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला दिया है कि परीक्षाएं एक वर्ष में एक बार ही आयोजित की जायें.
दिल्ली हाईकोर्ट ने एसओएल (SOL) 2019 प्रशासन को जल्द वार्षिक परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल भी जारी करने को कहा है. सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा एसओएल (SOL) 2019 परीक्षाएं के लिए शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.
गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी रेगूलर कक्षाओं के अलावा एसओएल के तहत भी कक्षाएं संचालित करता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा एसओएल कोर्स इसलिए चलाया जाता है ताकि जो स्टूडेंट्स दूरस्थ पढ़ाई करना चाहते हैं वो भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ सकें. दूसरी चीज यह है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसओएल में वो स्टूडेंट्स भी एडमिशन पा जाते हैं जिनका प्रतिशत 12वीं में कम होता है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
View Comments
Thanks a lot sir