Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DU SOL Date Sheet 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी SOL कोर्सों में अब नहीं आयोजित होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं, जानें वजह sol.du.ac.in

DU SOL Date Sheet 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी SOL कोर्सों में अब नहीं आयोजित होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं, जानें वजह sol.du.ac.in

DUL SOL 2019 Exam Date, DU SOL Date Sheet 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा एसओएल (SOL) 2019 में अब सेमेस्टर एग्जाम नहीं आयोजित किये जाएंगे. यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है. नवंबर से जो परीक्षाएं आयोजित की जानी थीं वो मई से आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
DUL SOL 2019 Exam Date
  • November 25, 2019 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. DU SOL Date Sheet 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) नवंबर एग्जाम को रि-शेड्यूल कर दिया है. ताजा जानकारी की मानें तो एसओएल (SOL) 2019 की परीक्षाएं अब मई 2020 तक आयोजित की जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद लिया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी को आदेश दिया था कि परीक्षाएं एक वर्ष में एक बार ही कराये.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से एसओएल (SOL) 2019 की परीक्षाएं 27 नवंबर से आयोजित की जानी थी, लेकिन अब ये परीक्षाएं मई में आयोजित की जाएंगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी के एस स्टूडेंट्स ने सेमेस्टर एग्जाम के खिलाफ के हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला दिया है कि परीक्षाएं एक वर्ष में एक बार ही आयोजित की जायें.

दिल्ली हाईकोर्ट ने एसओएल (SOL) 2019 प्रशासन को जल्द वार्षिक परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल भी जारी करने को कहा है. सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा एसओएल (SOL) 2019 परीक्षाएं के लिए शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.

also read: SSC CGL Registration 2019 Last Date: एसएससी सीजीएल 2019-20 वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल 25 नवंबर, अप्लाई www.ssc.nic.in

CAT 2019 Exam Analysis: यहां देखें कैट 2019 एंट्रेंस एग्जाम पेपर एनालिसिस, अनुमानित कट-ऑफ और अन्य डिटेल्स

गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी रेगूलर कक्षाओं के अलावा एसओएल के तहत भी कक्षाएं संचालित करता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा एसओएल कोर्स इसलिए चलाया जाता है ताकि जो स्टूडेंट्स दूरस्थ पढ़ाई करना चाहते हैं वो भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ सकें. दूसरी चीज यह है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसओएल में वो स्टूडेंट्स भी एडमिशन पा जाते हैं जिनका प्रतिशत 12वीं में कम होता है.

RSMSSB Jobs 2019: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, आरएसएमएसएसबी ने भर्ती परीक्षा 2019 का शेड्यूल किया जारी, चेक www.rsmssb.rajasthan.gov.in

Shubhangi Swaroop First Female Pilot Indian Navy: शुभांगी स्वरूप बनीं भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट, जानें यूपी की दिलेर बेटी के संघर्ष और हौसले की कहानी

CAT Analysis 2019 Hindi: आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट 2019 एंट्रेंस एग्जाम वर्बल एबिलिटी, डेटा इंटरप्रिटेशन, क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी सेक्शन पेपर एनालिसिस, जानें स्लॉट-1 में शामिल अभ्यर्थियों ने क्या कहा

https://www.youtube.com/watch?v=43YUc5iQMRE

Tags

Advertisement