Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DU Professor SAR Geelani Death: डीयू प्रोफेसर एसएआर गिलानी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, 2001 संसद हमले के आरोप में किया गया था गिरफ्तार

DU Professor SAR Geelani Death: डीयू प्रोफेसर एसएआर गिलानी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, 2001 संसद हमले के आरोप में किया गया था गिरफ्तार

DU Professor SAR Geelani Death, Professor Geelani Ki Maut: 2001 संसद पर हुए हमले में गिरफ्तार होने वाले पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी की मौत हो गई है. एसएआर गिलानी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. पूर्व प्रोफेसर डीयू में अरबी भाषा पढ़ाते थे. उन पर 2001 संसद हमले में शामिल होने का आरोप लगा था, लेकिन कोर्ट ने बाद में उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था.

Advertisement
DU Professor SAR Geelani Death
  • October 24, 2019 11:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. DU Professor SAR Geelani Death: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी का निधन हो गया है. बता दें कि प्रोफेर गिलानी पर 2001 में संसद हमले के गंभीर आरोप लगे थे. वहीं बाद में उन्हें आरोपों से बरी कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक गिलानी की मौत कार्डियेक अरेस्ट के कारण हुई है. गिलानी दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कॉलेज में अरबी भाषा के प्रोफेसर थे. गिलानी के परिवार में उनकी पत्नी व दो बेटियां हैं.

प्रोफेसर गिलानी के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उनकी मौत गुरुवार शाम को दिला का दौरा पड़ने से हुई है. गिलानी दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कॉलेज में अरबी भाषा पढ़ाते थे. प्रोफेसर गिलानी पर 2001 में हुए पार्लियामेंट अटैक के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. प्रोफेसर एसएआर गिलानी को 2001 संसद हमले के आरोप में स्पेशल कोर्ट नें दोषी करार दिया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था. 

इसके अलावा गिलानी पर साल 2016 में राजद्रोह का मामला भी दर्ज हुआ था. उन पर आरोप था कि उन्होंने संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु की बरसी (10 फरवरी, 2016) के मौके पर प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में देश विरोधी नारे लगाए गए थे, जिसके चलते गिलानी की गिरफ्तारी की गई थी.

ये भी पढ़ें: Famous Sedition Cases in India: हार्ड कौर ही नहीं हार्दिक पटेल सहित इन मशहूर शख्सियतों पर भी लग चुका है देशद्रोह का आरोप, जानिए क्या होता है देशद्रोह कानून

NIA Chargesheet on Hafiz Saeed Links: अलगावादी नेता यासीन मलिक समेत 4 के खिलाफ एनआईए की चार्जशीट होगी दर्ज, आतंकी हाफिज सईद से जुड़े होने की संभावना

Tags

Advertisement