Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DU Journalism exam 2018: जल्द जारी होगा दिल्ली विश्वविद्यालय पत्रकारिता प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट @ dsj.du.ac.in

DU Journalism exam 2018: जल्द जारी होगा दिल्ली विश्वविद्यालय पत्रकारिता प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट @ dsj.du.ac.in

DU Journalism exam 2018: दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए पत्रकारिता (ऑनर्स) के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट इस हफ्ते में जारी किया जा सकता है. इसे डीयू स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के द्वारा dsj.du.ac.in पर घोषित किया जाएगा.

Advertisement
DU Journalism exam 2018
  • July 4, 2018 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. DU Journalism exam 2018: दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए पत्रकारिता (ऑनर्स) प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह में जारी किया जा सकता है. इस परीक्षा का आयोजन डीयू स्कूल ऑफ जर्नलिज्म ने किया था. ये कोर्स पिछले साल से शुरू किया गया है. इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट डीयू स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की आधिकारिक वेबसाइट dsj.du.ac.in पर जारी किया जाएगा.

योग्यता:

जिन स्टूडेंट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है वो इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. साथ ही जिन स्टूडेंट्स ने किसी विश्वविद्यालय से स्नातक किया है वो डीयू पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

पाठ्यक्रम:
इस कार्यक्रम में 10 सेमेस्टर में चार विदेशी भाषाओं (फ्रेंच, स्पेनिश, चीनी और अरबी) और दो क्षेत्रीय भाषाओं (तमिल और बंगाली) में से छात्र को एक विदेशी भाषा और एक क्षेत्रीय भाषा का चयन करना पड़ता है. पाठ्यक्रम सीबीसीएस योजना के अनुसार डिजाइन किया गया है. पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम में यूजीसी दिशानिर्देशों के अनुसार 28 कोर पाठ्यक्रम, दो क्षमता वृद्धि अनिवार्य पाठ्यक्रम, दो क्षमता वृद्धि वैकल्पिक पाठ्यक्रम (कौशल आधारित), चार सामान्य वैकल्पिक पाठ्यक्रम और चार अनुशासन विशिष्ट वैकल्पिक पाठ्यक्रम और शोध प्रबंध है.

DU Journalism exam 2018: ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1- डीयू स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की आधिकारिक वेबसाइट dsj.du.ac.in पर जाएं.
2- Result लिंक पर क्लिक करें.
3- जो स्टूडेंट्स पास हुए हैं उनकी लिस्ट पीडीएफ फार्मेट में खुलेगी.
4- इस फाइल को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें.

RBI Grade B recruitment 2018: आरबीआई में ग्रेड बी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई @ rbi.org.in

ICAR AIEEA Result 2018 UG, PG Results: जल्द होगा ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान @ icar.org.in

https://www.youtube.com/watch?v=baL8iJVxevY

Tags

Advertisement