Advertisement

University Ranking 2023: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में पिछड़े DU , JNU और जामिया

नई दिल्ली: देश की तीन बड़ी यूनिवर्सिटी की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है. भारत के जानें माने शिक्षण संस्थान DU , JNU और जामिया की रैंकिंग में गिरावट देखी गई है. रैंकिंग कम होने के पीछे का मुख्य कारण संकाय-छात्र अनुपात पैरामीटर है. इसी की वजह से इन यूनिवर्सिटीज की […]

Advertisement
University Ranking 2023: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में पिछड़े DU , JNU और जामिया
  • June 10, 2022 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: देश की तीन बड़ी यूनिवर्सिटी की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है. भारत के जानें माने शिक्षण संस्थान DU , JNU और जामिया की रैंकिंग में गिरावट देखी गई है. रैंकिंग कम होने के पीछे का मुख्य कारण संकाय-छात्र अनुपात पैरामीटर है. इसी की वजह से इन यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग में कमी आई है. अगर बात करें टॉप 5 यूनिवर्सिटी की तो इस लिस्ट में 3 अमेरिका के विश्वविद्यालय हैं, जबकि 2 ब्रिटैन के है.

क्यूएस रैंकिंग में 41 भारतीय संस्थानों का दबदबा

वहीं, QS University Ranking में 12 विश्वविद्यालयों की स्थिति में सुधार नजर आया है. इस लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को देश में सर्वश्रेष्ठ और साउथ एशिया में उभरते संस्थान का खिताब प्राप्त हुआ है. जबकि आईआईटी बॉम्बे दूसरे और आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में इस बार 7 नए विश्वविद्यालयों को जगह प्रदान की गई है. लिस्ट के मुताबिक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु दुनिया के टॉप शिक्षण संस्थानों में 155 वें नंबर पर है. बता दें क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 का ईवेंट चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया था. रैंकिंग समाने आने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संस्थानों की तारीफ की गई है. उन्होंने कहा है कि भारत के लिए ये गर्व की बात है कि इस साल क्यूएस रैंकिंग में 41 भारतीय संस्थानों ने स्थान बनाया है.

जाने किस में-कितनी आई गिरावट

DU की रैंकिंग पहले 501-510 के बीच थी, जो अब 521 से 530 के बीच चली गई है.
JNU की रैंकिंग पहले 561-570 के मध्य थी, लेकिन अब ये 601-650 के बीच चली गई है.
जामिया की रैंकिंग 751-800 के बीच थी , लेकिन अब 801-1000 के बीच पहुंच गया है.

यह भी पढ़े;

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

Advertisement