DU JNU Admission 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 2019-2020 में कट ऑफ व 12वीं कक्षा के नंबरों के आधार पर ही छात्रों कॉलेजों में दाखिला होगा.
नई दिल्ली. हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम की आवश्यक घोषणा की. इस ऐलान के बाद अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इससे इंकार कर दिया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 2019-2020 एडमिशन में 12वीं कक्षा के नंबरों अथवा कट ऑफ के आधार पर ही छात्रों दाखिला होगा. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जवाहर लाल यूनिवर्सिटी तो पहले ही घोषणा कर चुका है कि 2019-2020 की एंट्रेस परीक्षा एनटीए द्वारा कंडक्ट करवाई जाएगी. जिसे एनटीए एजेंसी के अधिकारियों ने भी पुष्टि की थी. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है.
बता दें दिल्ली यूनिवर्सिटी की दाखिला समिति प्रवेश परीक्षा आधारित प्रणाली पर पिछले लंबे समय से काम कर रही है. इस मामले पर समिति की अगली बैठक में चर्चा भी होनी है. डीयू ने 2017 में पहली बार प्रवेश परीक्षा आधारित दाखिला करवाना शुरू करने की कोशिश की थी लेकिन कई छात्र और स्टूडेंट संगठन इस फैसले के खिलाफ है जिन्होंने लगातार इसपर आपत्ति उठाई है. वहीं जेएनयू तो ऑफिशियल वेबसाइट पर 2019 की परीक्षा को लेकर जानकारी डालचुका है कि आने वाले परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाएगा.
https://www.dailymotion.com/video/x6hayer
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में अभी कई प्रोफेशनल कोर्ससेज के लिए परीक्षा आयोजित करवाई जाती है. परीक्षा के आधार पर ही इन कोर्स में छात्रों को एडमिशन मिल पाता है. वहीं जेएनयू ने इस साल के शुरुआत में ही प्रवेश परीक्षा के लिए कंप्यूटर बेस्ड दाखिला प्रणाली का घोषणा की थी. जेएनयू ने 12 दिसंबर 2018 को वेबसाइट पर नोटिफिकेशन शेयर किया था कि एनटीए द्वारा मल्टीपल च्वाइस एग्जाम आयोजित करवाएगा जाएगा. लेकिन प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनटीए से एग्जाम होगा या नहीं अभी कुछ भी तय नहीं है.
UPJEE Admission 2019: यूपीजेईई के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, jeeup.nic.in पर करें आवेदन