Advertisement

DU: डीयू के कॉलेजों, विभागों के महिला शौचालयों के बाहर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने कॉलेजों को महिला शौचालयों और चेंजिंग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने 11 जनवरी को दी है। सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए आपको बता दें कि प्रशासन ने हालिया परामर्श में अपने कॉलेजों और […]

Advertisement
DU: डीयू के कॉलेजों, विभागों के महिला शौचालयों के बाहर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
  • January 13, 2024 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने कॉलेजों को महिला शौचालयों और चेंजिंग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने 11 जनवरी को दी है।

सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए

आपको बता दें कि प्रशासन ने हालिया परामर्श में अपने कॉलेजों और विभागों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए संस्थानों और छात्रावासों के सभी द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए. इस संबध में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की सिफारिशों के बाद हमने आईआईटी-दिल्ली में हुई हालिया घटना के मद्देनजर कॉलेज महोत्सव के दिशानिर्देशों में प्रासंगिक चीजें जोड़ी हैं।

डीयू की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने क्या कहा?

रजनी अब्बी आगे कहा कि हमने कॉलेजों को सुरक्षा के मद्देनजर महोत्सव के दौरान महिलाओं के शौचालयों और ड्रेसिंग रुम के सामने सीसीटीवी लगाने के लिए कहा है. पिछले साल अक्टूबर महीने में दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज की करीब दस छाआओं ने शिकायत की थी कि आईआईटी-दिल्ली के महोत्सव में एक फैशन शो के दौरान संस्थान के शौचालय में कपड़े बदलते वक्त गुप्त रूप से उनकी वीडियो बनाई गई थी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement