Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DU Admission 2019 Hindu College First Cut Off Marks List Released: हिंदू कॉलेज बीए ऑर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस 2019 सत्र में एडमिशन की पहली कट ऑफ जारी, यहां देखे विभिन्न विषयों की मेरिट लिस्ट www.du.ac.in

DU Admission 2019 Hindu College First Cut Off Marks List Released: हिंदू कॉलेज बीए ऑर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस 2019 सत्र में एडमिशन की पहली कट ऑफ जारी, यहां देखे विभिन्न विषयों की मेरिट लिस्ट www.du.ac.in

DU Admission 2019 Hindu College First Cut Off Marks List Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हिंदू कॉलेज के ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स हिंदू कॉलेज के बीए, बीकॉम, बीएससी के विभिन्न विषयो में प्रवेश के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं वो डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कट-ऑफ लिस्ट चेक कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर कट-ऑफ लिस्ट विस्तार में दी गई है.

Advertisement
DU Admission 2019 Hindu College Cut Off Marks
  • June 26, 2019 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. DU Admission 2019 Hindu College First Cut Off Marks List Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हिंदू कॉलेज के अंडर ग्रेजुएट के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. हिंदू कॉलेज में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ की बात करें तो बीए प्रोग्राम (हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस) में प्रवेश के लिए जनरल वर्ग की पहली कट-ऑफ 97.75 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के लिए 96.75 प्रतिशत, एससी वर्ग के लिए 94 प्रतिशत, एसटी वर्ग के लिए 94 प्रतिशत, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 94 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस के लिए 97 प्रतिशत और कश्मीरी माइग्रेंट्स के लिए 95 प्रतिशत मेरिट गई है. वही बीए प्रोग्राम (इंग्लि+इकोनॉमिक्स) में प्रवेश के जनरल वर्ग की मेरिट लिस्ट 97.50 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग की 96.50 प्रतिशत, एससी वर्ग की 93.75 प्रतिशत, एसटी वर्ग की 93.75 प्रतिशत, पीडब्ल्यूडी वर्ग की 94 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस वर्ग की 97 प्रतिशत और कश्मीरी माइग्रेंट्स की 95 प्रतिशत मेरिट लिस्ट गई है, जबकि बीएस (ऑनर्स) इंग्लिश में प्रवेश के लिए जनरल वर्ग की पहली कट-ऑफ 97.75 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग की 96.50 प्रतिशत, एससी वर्ग की 93.75 प्रतिशत, एसटी वर्ग की 93.75 प्रतिशत, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 95 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 97.25 प्रतिशत मेरिट लिस्ट गई है.

हिंदू कॉलेज में बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री में प्रवेश के लिए जनरल वर्ग की पहली कट-ऑफ 98 प्रतिशत, ओबीस वर्ग के लिए 96.75 प्रतिशत, एससी वर्ग के लिए 95 प्रतिशत, एसटी वर्ग के लिए 95, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 95 प्रतिशत, ई़डब्ल्यूएस वर्ग के लिए 97 प्रतिशत और कश्मीरी माइग्रेंट्स के लिए 95 प्रतिशत कट-ऑफ गई है, जबकि बीए (ऑनर्स) संस्कृत में प्रवेश के लिए जनरल वर्ग की पहली कट-ऑफ 77.50 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के लिए 70 प्रतिशत कट-ऑफ गई है. अन्य कोर्सों में प्रवेश से संबंधित पहली कट-ऑफ स्टुडेंट्स यहां देखे –

 

First Cut Off List 2019 For Hindu College –

 

 

RRB NTPC Admit Card 2019: आरआरबी एनटपीसी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस महीने नहीं करेगा जारी www.rrbcdg.gov.in

DU Admission 2019 Hansraj College Cut Off Marks: हंसराज कॉलेज बीए आर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस में एडमिशन कट ऑफ से जुड़ी पाएं सारी जानकारी

Tags

Advertisement