Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DU Admission 2019 First cut off List: दिल्ली यूनिवर्सिटी डीयू पहली कट ऑफ लिस्ट आज शाम 6 बजे होगी जारी, du.ac.in पर करें चेक

DU Admission 2019 First cut off List: दिल्ली यूनिवर्सिटी डीयू पहली कट ऑफ लिस्ट आज शाम 6 बजे होगी जारी, du.ac.in पर करें चेक

DU Admission 2019 First cut off List: दिल्ली यूनिवर्सिटी डीयू पहली कट ऑफ लिस्ट आज 27 जून 2019 को शाम 6 बजे तक जारी करेगा. जिन स्टूडेंट्स ने दिल्ली विश्वविद्याल के कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर पहली कट ऑफ चेक कर सकेंगे. डीयू पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के तमाम कॉलेजों में बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Advertisement
DU Admission 2019 First cut off List
  • June 27, 2019 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. DU Admission 2019 First cut off List: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ लिस्ट आज शाम 6 बजे तक जारी होगी. डीयू के तमाम कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए जिन स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है वे दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर पहली कट ऑफ लिस्ट चेक कर सकेंगे. डीयू साइंस और आर्ट्स-कॉमर्स की अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा. पहली कट ऑफ आने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में यूजी एडमिशन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और स्टू़डेंट्स बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्सेज में प्रवेश ले पाएंगे. इससे पहले डीयू की पहली कट ऑफ शुक्रवार 28 जून को आने की बात कही जा रही थी लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि डीयू की पहली कट ऑफ आज शाम 6 बजे तक जारी कर दी जाएगी.

इस साल करीब 2.5 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने डीयू में यूजी कोर्सेज के लिए रजिसट्रेशन करवाया है. हालांकि यह पिछली बार की तुलना में इस बार कम स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. फिर भी इस साल की कट ऑफ पिछली बार की तुलना में एक प्रतिशत ज्यादा रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. पहली कट ऑफ आने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉ़लेज, रामजस कॉलेज, दौलत राम कॉलेज, मिरांडा हाउस, गार्गी कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वीमेंस, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, लेडी श्रीराम कॉलेज, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, खालसा कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज और कमला नेहरू कॉलेज समेत अन्य सभी कॉलेजों में एडमिशन के पहले चरण का दौर शुरू होगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में आर्ट्स-कॉमर्स 2018 की कट-ऑफ देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में साइंस 2018 की कट-ऑफ देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस साल एडमिशन प्रक्रिया में सुधार के कई कदम उठाए हैं. अब स्टूडेंट्स जब तक पहले कॉलेज में प्रवेश रद्द नहीं करवा देते तब तक दूसरे कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाएंगे. वहीं डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने पहले अलग से अपनी कट ऑफ जारी कर दी थी. सेंट स्टीफंस कॉलेज में भी इस साल अधिकतम कट ऑफ अंक में कुछ प्रतिशत का इजाफा हुआ, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि डीयू की पहली कट ऑफ पिछले साल की तुलना में इस साल थोड़ी अधिक रहेगी.

DU Admission 2019 Hindu College Cut Off Marks: हिंदू कॉलेज बीए ऑर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस में एडमिशन कट ऑफ से जुड़ी पाएं सारी जानकारी

DU Admission 2019 Hansraj College Cut Off Marks: हंसराज कॉलेज बीए आर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस में एडमिशन कट ऑफ से जुड़ी पाएं सारी जानकारी

 

Tags

Advertisement