DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 मई को जारी किया जा सकता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन शुरू होने के बाद स्टूडेंट्स डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
नई दिल्ली. DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी, पीजी, पीएचडी और डीफिल कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले सप्ताह यानी कि 24 मई को जारी किया जा सकता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी, पीजी, पीएचडी और डीफिल कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी होने के बाद स्टूडेंट्स डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. हालांकि इसका अभी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश को लेकर पहले खबरे आ रही थी कि बोर्ड द्वारा नए सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन 20 मई को जारी किए जाएंगे लेकिन किसी कारण की वजह से ऐसा नहीं हो सका.
आपको बता दें कि नए सत्र यानी कि 2019-20 में दाखिलें को लेकर दूसरी बार दिल्ली यूनिवर्सिटी ने फॉर्म भरने की तारीखों में बदलाव किया है. इससे पहले डीयू ने नोटिस जारी किया था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूजी, पीजी, डीफिल और पीएचडी कोर्सो में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल 2019 से भरें जाएंगे, लेकिन बाद में डेट को बढ़ा कर 1 मई 2019 कर दिया था.
DU Admission Form 2019 How To Apply: कैसे करें दिल्ली यूविर्सिटी के विभिन्न कोर्सों में आवेदन
इस वर्ष यानि की 2019 से दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्ट्रीम में परिवर्तन करने पर मार्क्स में कटौती का प्रतिशत कम कर दिया है. 2019 से पहले स्ट्रीम बदलने पर अभ्यर्थियों के मार्क्स में 5 प्रतिशत अंक की कटौती होती थी, लेकिन अब नए रूल के मुताबिक स्ट्रीम परिवर्तन करने पर सिर्फ 2 प्रतिशत अंक की ही कटौती की जाएगी.
पिछले वर्ष यानी कि 2018 में दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मई, पीजी कोर्सों के लिए 18 मई और पीएचडी में प्रवेश के लिए 20 मई से शुरू हुए थे.
https://www.youtube.com/watch?v=5qHtoZ_8hEE