DU Admission 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 2018-19 सेशन के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. पहली और दूसरी कट ऑफ के बाद से कई बड़े कॉलेजों में सीटें पहले ही फुल हो गई हैं. खबर है कि तीसरी कट ऑफ शुक्रवार को जारी की जाएगी.
नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी में 2018 सेशन के लिये ग्रेजवेट और पोस्टग्रेजवेट में एडमीशन की प्रक्रिया जारी हैं. बीते 24 जून को विश्वविद्यालय की सेकंड कट ऑफ लिस्ट जारी की थी. इस बार की कटऑफ काफी ऊपर जाने के बावजूद कई बड़े कॉलेजों में एडमिशन बंद हो चुके हैं. ऐसे में कॉलेजों में खास कोर्सों में तीसरी कट ऑफ के लिए सीटें बचने पर संदेह है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार अब तक 26,000 एडमिशन हो चुके हैं जबकि विश्वविद्यालय में कल 56 हजार सीटें हैं. बता दें कि पहली कट ऑफ में 96 प्रतिशत और इससे अधिका अंकों वाले छात्रों को एडमिशन दिया गया था जबकि दूसरी कट ऑफ में केवल 0.5 प्रतिशत का अंतर था. हालांकि कुछ कॉलेजों ये परसेंटेज और भी कम है.
डीयू एडमिशन 2018 कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि 26,300 छात्रों ने अब तक फीस भी दे दी है और गुरुवार को ये संख्या और बढ़ सकती है. डीयू के सबसे जाने माने कॉलेज रामजस कॉलेज, हिंदू कॉलेज, दौलतराम कॉलेज, गार्गी कॉलेज और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में सबसे अधिक एडमिशन हुए हैं. उन्होंने बताया कि कई कॉलेजों में एडमिशन फुल हो जाने से वहां के लिए तीसरी कट ऑफ जारी नहीं की जाएगी.