DSSSB Grade 2 exam Results 2019, DSSSB parinam in hindi: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पटवारी ग्रेड 2 अक्टूबर एग्जाम के लिए डेट जारी की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhigovt.nic.in से एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड, DSSSB पटवारी एग्जाम या ग्रेड 2 परीक्षा के लिए परिणाम घोषित कर दिया गया है. DSSSB ग्रेड 2 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in और dsssbonline.nic.in पर उपलब्ध है. कट ऑफ और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल नीचे दी गईं हैं.
डीएसएसएसबी ने पटवारी (पुरुष) के पद के लिए 140 वैंकेंसी के लिए विज्ञापन दिया था. उसी के लिए परीक्षा 16 और 18 जून, 2019 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 9395 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. उम्मीदवारों के मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट dsssdonline.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. अपने रिजल्ट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर जाकर देखना होगा.
https://www.youtube.com/watch?v=pXBfCh2pRAg
जिन अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें 4 अक्टूबर, 2019 को सक्रिय होने वाले ई-डोजियर को भरना बेहद जरुरी है. यह लिंक 18 अक्टूबर, 2019 तक सक्रिय रहेगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है. कैंडिडेट्स को अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करने की सलाह दी जाती है.
DSSSB Admit Card 2019-डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड 2019
4 अक्टूबर, 5, 6 और 12 को परीक्षा शेड्यूल के लिए DSSSB एडमिट कार्ड 2019 अब आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhigovt.nic.in पर उपलब्ध है. विभिन्न परीक्षाओं के लिए DSSSB एडमिट कार्ड 2019 को डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. किसी भी परिस्थिति में एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.