Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DSSSB PRT Primary Teacher Recruitment 2018: दिल्ली में 10,500 शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी @dsssbonline.nic.in

DSSSB PRT Primary Teacher Recruitment 2018: दिल्ली में 10,500 शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी @dsssbonline.nic.in

DSSSB Delhi PRT Primary Teacher Recruitment 2018: दिल्ली DSSSB में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की राह देख रहे लोगों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने पहले से जारी 15138 शिक्षकों की भर्ती में 10,500 शिक्षकों की और भर्ती करने का फैसला किया है. इसके बारे में DSSSB ने औपचारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Advertisement
DSSSB Delhi PRT Primary Teacher Recruitment 2018
  • October 8, 2018 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. DSSSB Delhi PRT Primary Teacher Recruitment 2018: दिल्ली सरकार ने दीवाली से पहले दिल्ली के ऐसे लोगों के लिए तोहफा दिया है, जो दिल्ली में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं. दिल्ली सरकार ने दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में 10,591 नियमित शिक्षकों की भर्ती करने का ऐलान किया है. हालांकि ये भर्ती अलग से नहीं होगी, पहले से ही चल रही 15,138 नियमित शिक्षकों की भर्ती में इन वैकेंयियों को जोड़ा जाएगा.

समाचार वेबसाइट जनसत्ता के अनुसार दिल्ली सरकार ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) को इस संबंध में लैटर लिखा है. दरअसल ये जानकारी दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद सामने आया है. मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से पेश शिक्षा निदेशक संजय गोयल ने जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल के सामने पेश हलफनामे में बताया कि दिल्ली सरकार शिक्षकों भर्ती की वैकेंसियों में इजाफा करने वाली है. दरअसल याची ने दिल्ली हाईकोर्ट में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर खाली पदों को भरने में हो रहे देरी अवमानना मामले में यह अर्जी दाखिल की थी.

बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) दिल्ली के सरकारी और नगर निगम स्कूलों में 15,138 नियमित शिक्षकों की भर्ती कर रहा है. लेकिन अब ये भर्ती कुल 25729 नियमित शिक्षकों के लिए होगी. ये भर्ती दिल्ली के 19,823 सरकारी स्कूलों में होगी. डीएसएसएसबी दिल्ली में शिक्षकों की भर्ती के लिए समय समय पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित कराता है. बता दें कि दिल्ली के नगर निगम स्कूलों में पीआरटी ग्रेड की कुल 4,366 पदों पर भर्ती हो रही है. इसके लिए परीक्षा 11 और 12 अक्टूबर को है. जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं.

CBSE 10th-12th Board Exam 2019: 10वीं और 12वीं के वोकेशनल विषयों की लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

https://www.youtube.com/watch?v=MlPXQjM3QGI

Tags

Advertisement