Advertisement

नशे में धुत मेयर ने खोया होश, नाइटक्लब में उतारे कपड़े

नई दिल्ली : मेयर नाईट क्लब में अपने सारे कपड़े उतारकर नाच रहा था, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। वीडियो में मेयर एक नाईटक्लब में डांस करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि अब उन्हें जांच का सामना करना पड़ेगा। मेयर ने उतारे कपड़े नशे […]

Advertisement
नशे में धुत मेयर ने खोया होश, नाइटक्लब में उतारे कपड़े
  • April 17, 2023 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : मेयर नाईट क्लब में अपने सारे कपड़े उतारकर नाच रहा था, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। वीडियो में मेयर एक नाईटक्लब में डांस करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि अब उन्हें जांच का सामना करना पड़ेगा।
मेयर ने उतारे कपड़े

नशे की अश्लील हरकत 

नशे के धुत में इंसान क्या से क्या कर कर जाता है ये कोई नहीं बता सकता. कुछ ऐसा ही एक मेयर ने भी किया है. उन्होंने नाइटक्लब में डांस करते समय अश्लीलता की सारी हदें ही पार कर दीं और अपने सारे कपड़े भी उतार दिए थे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. ये पूरा मामला दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया का है. इस मेयर का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी पार्टी को भी बहुत शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।

मार्टिन की हुई आलोचना

बता दें, इस मेयर का नाम मार्टिन अल्फोंसो मेजिया है. मिली जानकारी के अनुसार, मार्टिन ने डांस करते समय अपनी शर्ट उतार दी थी और उसके बाद पैंट भी उतारने लगे. उस समय वहां महिलाएं भी थीं. इस दौरान वहां एक आदमी आता है. वो मेयर के कंधे पर हाथ रखते हुए दिखाई दिया था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से देश के बाकी नेता मार्टिन की खूब आलोचना करते हुए दिख रहे हैं. उनका कहना है कि ये सब उस समय हुआ, जब ईसाई धर्म में मान्यता रखने वाले इस देश में पवित्र सप्ताह चल रहा था।

मालिक ने किया ख़ारिज

कोलंबिया के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के सदस्य डुवेलियर सांचेज अरंगो ने बताया है कि एक राजनेता होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी होती है कि हम सभ्य तरीके से व्यवहार करें। कैलिमा के मेयर मार्टिन मोजिया की इस अभद्रता हरकत से हम बहुत चिंतित हैं और अटॉर्नी जनरल के दफ्तर और ग्रीन पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक ढंग से जांच करने की मांग की जा रही है. हालांकि मेयर ने अपने बचाव में कहा कि उन्हें किसी ने बिना बताए ड्रग्स दिया था. जबकि क्लब के मालिक ने इस आरोप को ख़ारिज कर दिया है।

वीडियो हुआ वायरल

ऐसा पहली बार नहीं है जो मार्टिन ने ऐसी हरकत की. बल्कि इससे पहले भी करीब 6 महीने पहले भी एक त्यौहार के दौरान स्टेज पर नशे में आ गए थे और कहने लगे लोगों से भीड़ में कि वह भ्रष्ट हैं। हालांकि विवादों में फंसने वाले एकलौते नेता वही नहीं हैं। इससे पहले अगस्त में फ़िनलैंड के पीएम सना मरीन को भी दोस्तों के पार्टी करने की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमे वह किसी आदमी के साथ डांस कर रही थी।

यह भी पढ़े:

Femina Miss India 2023 : नंदिनी गुप्ता के सिर पर सजा ‘फेमिना मिस इंडिया’ का ताज, छोड़ा सबको पीछे

Sherlyn Chopra : शर्लिन चोपड़ा ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया, मिली जान से मारने की धमकी

Tags

Advertisement