Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत शख्स ने महिला यात्री की सीट पर किया पेशाब

एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत शख्स ने महिला यात्री की सीट पर किया पेशाब

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में शराब के नशे में एक शख्स ने एक महिला की सीट पर पेशाब कर दिया. महिला यात्री की बेटी इंद्राणी घोष ने ट्विटर के जरिए इसकी शिकायत की जिसके बाद जूनियर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने एयर इंडिया से मामले की जांच करने के लिए कहा है.

Advertisement
AIR INDIA
  • September 1, 2018 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बीते शुक्रवार को एक यात्री ने एक महिला यात्री की सीट पर पेशाब कर दिया. मामले में जूनियर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने एयर इंडिया से मामले की जांच करने के लिए कहा है. आरोपी की इस हरकत से स्तब्ध महिला यात्री की बेटी इंद्राणी घोष की ने अपने ट्विटर हैंडल @indranidreams से ट्वीट कर लिखा शुक्रवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली आते हुए फ्लाइट AI 102  अपमानजनक थी. एक शख्स ने अपनी पैंट उतारी और मेरी मां की सीट पर पेशाब की दी. वो अकेली सफर कर रही थी और वे सकते में हैं. जल्दी जवाब दें.

इंद्राणी घोष के इस ट्वीट के जवाब में जयंत सिन्हा ने एयर इंडिया को टैग करते हुए कहा कि इस पर जल्द एक्शन लिया जाए और विमानन मंत्रालय को जवाब दिया जाए. इसके आगे उन्होंने इंद्राणी से कहा हमें दुख है कि आपकी मां को इस बुरी अनुभव से गुजरना पड़ा.

https://twitter.com/indranidreams/status/1035548761014128645

जानकारी है कि एयर इंडिया ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है. एक अन्य ट्वीट में इंद्राणी ने एयरलाइन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा ‘जब मैंने शिकायत करने के लिए कॉल किया तो वहां बैठे लड़के ने मुझे वेबसाइट पर जाने और फीडबैक लिखने के लिए कहा !! वास्तव में फीडबैक! … क्या आपको इस तरह के व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, एयरलाइन उसे आसानी से जाने दे रही है !! इस तरह के अश्लील और आक्रामक व्यवहार की रिपोर्ट न करके एयरलाइन ऐसे व्यक्ति को भविष्य में उपद्रव करने का मौका दे रही है.’

फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों को पूरा पैसा मिलेगा वापस! नई पॉलिसी लाने की तैयारी में सरकार

सैलरी का इंतजार कर रहे एयर इंडिया के पायलटों ने मैनेजमेंट से पूछा- क्या उड़ानों के लिए पर्याप्त फंड है?

 

Tags

Advertisement