• होम
  • देश-प्रदेश
  • Video Viral: अमृतसर में सड़क पर नशे में झूमती लड़की, BJP नेता ने AAP सरकार पर साधा निशाना

Video Viral: अमृतसर में सड़क पर नशे में झूमती लड़की, BJP नेता ने AAP सरकार पर साधा निशाना

Video Viral: पंजाब के अमृतसर में देर रात नशे की हालत में सड़क पर झूमती एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अमृतसर के मोहकपुरा थाने के अंतर्गत जीटी रोड का है। वीडियो वायरल होने से सरकार और प्रशासन की तरफ से नशे के खिलाफ किए जा रहे […]

Drunk girl on road in Amritsar BJP leader targets AAP government
inkhbar News
  • June 25, 2024 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

Video Viral: पंजाब के अमृतसर में देर रात नशे की हालत में सड़क पर झूमती एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अमृतसर के मोहकपुरा थाने के अंतर्गत जीटी रोड का है। वीडियो वायरल होने से सरकार और प्रशासन की तरफ से नशे के खिलाफ किए जा रहे दावों की पोल खुल गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस वीडियो को अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर साझा किया और आप सरकार को नशे की समस्या को खत्म करने में विफल रहने के लिए दोषी ठहराया।

वीडियो में क्या है?

बीजेपी नेता ने जिस लड़की का वीडियो शेयर किया है, उसमें वह लड़की अमृतसर की सड़कों पर नशे में धुत दिखाई दे रही है। वीडियो में दिख रहा है कि उसने इतना ज्यादा नशा किया हुआ है कि वह ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही है। सिरसा ने वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता में आने के 3 महीने में पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा किया था। आज दो साल बाद भी नशा पूरे पंजाब में धड़ल्ले से बिक रहा है।
उन्होंने लिखा, “अमृतसर में आधी रात को नशे की हालत में एक लड़की का वीडियो आप सरकार की नाकामी को दिखाता है! आपने पंजाब के लिए किया क्या है, भगवंत मान जी? आप 3 महीने में नशा खत्म करने का वादा करके सत्ता में आए थे, लेकिन अब देखो आपकी ही पार्टी के लोग इसमें शामिल हो चुके हैं!”

देखे वीडियो

AAP की संलिप्तता से ड्रग माफिया हुआ मजबूत

सिरसा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के लालच के कारण पंजाब के युवा मौत के कगार पर हैं। उन्होंने लिखा, “आप विधायकों और सांसदों की सीधी संलिप्तता से ड्रग माफिया मजबूत हो गया है…भगवंत मान के लालच के कारण पंजाब का युवा मर रहा है।”

पंजाब में नशे की बढ़ती समस्या

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अनुसार, पंजाब में लगभग 35% घरों में मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या है। युवाओं में नशीली दवाओं के उपयोग की समस्या लंबे समय से पंजाब राज्य को परेशान कर रही है और यह एक बड़ी समस्या बनी हुई है।

पहले भी वायरल हुए हैं ऐसे वीडियो

पंजाब में नशे के आदि युवाओं के इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार नशे को खत्म करने के लाख दावे करती है, लेकिन पंजाब के गांव-गांव में नशा खुलेआम बिक रहा है।

 

ये भी पढ़ें: मजदूर ने दांतों से उठाया भारी सीमेंट का कट्टा, वीडियो हुआ वायरल