नई दिल्लीः ऑनलाइन स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ‘ड्रीम 11’ पर डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीतने वाले पुलिसकर्मी सोमनाथ जेंड़े को महाराष्ट्र सरकार ने सेवा से निलंबित कर दिया है।
पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस स्टेशन में बतौर इंसपेक्टर तैनात सोमनाथ जेंड़े पर आरोप है की उन्होंने ड्यूटी पर रहते हुए ड्रीम 11 पर गेम्स खेलकर पुलिस विभाग की आचार संहिता का उल्लंघन किया है। हालांकि सोमनाथ जेंड़े इन आरोपों से इंकार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है। फिलहाल सोमनाथ को अभी इस मामले में विभागीय जांच से गुजरना होगा। जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग आगे की कार्रवाई तय करेगा।
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में जीते पैसे
10 अक्टूबर को मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच के दौरान सोमनाथ जेंड़े ने गेम खेलकर ये डेढ़ करोड़ की इनामी राशि जीती। सोमनाथ ने मीडिया को बताया कि उन्हें बगैर इजाजत ऑनलाइन गेम खेलने और पुलिस की वर्दी में मीडिया को इंटरव्यू देने पर सस्पेंड किया गया है। सोमनाथ ने ये भी कहा कि उन्होंने पिछले महीने से ही ऑनलाइन गेम्स खेलना शुरू किया था और डेढ़ करोड़ की राशि उन्होंने 10 अक्टूबर को जीती।
इनाम जीतने पर तस्वीर हुई वायरल
ड्रीम 11 पर ये इनाम जीतने के बाद पुलिस की वर्दी में ही सोमनाथ की तस्वीर वायरल होने लगी। जीतने के बाद सोमनाथ के कई सरे इंटरव्यू सामने आने लगे, जिसमें वो पुलिस यूनिफार्म पहने नजर आ रहे थे।
ये देख बीजेपी के कार्यकर्ता अमोल्ड थोराट ने मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जेंड़े के खिलाफ बेटिंग करने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की और इसे काम में लापरवाही का मामला बताया।
थोराट ने कहा है कि पुलिस यूनिफॉर्म में जेंड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जो राज्य के पुलिस विभाग के बारे में गलत संदेश देती है।
सोमनाथ जेंड़े ने ये कहा अपनी सफाई में
सोमनाथ जेंड़े ने मीडिया से कहा है कि वह ड्यूटी के दौरान गेम नहीं खेल रहे थे और वह अकेले पुलिसकर्मी नहीं हैं जो ऑनलाइन गेम खेलते हैं।
सोमनाथ ने कहा, “कई लोग ये गेम खेलते हैं। ये एक खेल है। वे घंटों तक खेलते हैं। ये जुआं नहीं है। फिर भी मुझे सजा दी जा रही है।”
जेंड़े ने ये भी कहा है कि वो इस गेम के जरिए अपने घर का कर्ज उतरना चाहते थे। उन्होंने बच्चों के नाम पर फिक्स डिपॉजिट करने की भी प्लानिंग की थी।
क्या ड्रीम 11 पर गेम खेलना जुआ है?
बता दें कि भारत सरकार ने पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1867 के तहत कहीं भी बेटिंग में पैसे लगाने या पैसों के लिए बेटिंग लगाने पर रोक लगाई है। पर जिस गेम में स्किल की जरुरत पड़ती है, वो इस कानून के दायरे से बाहर है। ड्रीम 11 इसी बात का फायदा उठाता है और खुद को स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफार्म बताता है। तो इस हिसाब से देखा जाए तो ड्रीम 11 पर गेम्स खेलना गैरकानूनी नहीं माना जाएगा।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…