Dream Girl Inspired Crime गाजियाबाद, Dream Girl Inspired Crime आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल तो आपने देखी होगी. फिल्म में दिखाया था, कि कैसे एक लड़का, लड़की की आवाज निकाल कर लोगों को जाल में फंसा लेता था. ऐसा ही कुछ मामला दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद से सामने आया है.लंदन में बैठे एक नाइजीरियाई […]
गाजियाबाद, Dream Girl Inspired Crime आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल तो आपने देखी होगी. फिल्म में दिखाया था, कि कैसे एक लड़का, लड़की की आवाज निकाल कर लोगों को जाल में फंसा लेता था. ऐसा ही कुछ मामला दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद से सामने आया है.लंदन में बैठे एक नाइजीरियाई युवक ने, भारतीय युवकों के साथ मिलकर ठगी का खूबसूरत जाल बुना. लड़की की आवाज में उसने भारतीय लोगों को फोन करके इस जाल में फंसाया. इसके बाद लाखों रुपए की ठगी की वारदात अंजाम दे डाली. पुलिस ने नाइजीरियाई व्यक्ति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी करतूत सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे.
मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. एसपी सिटी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जेनिफर जेनसन नाम की एक युवती विजय नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी से बात करती थी. दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। दरअसल यह जेनिफर लड़की नहीं थी, बल्कि एक नाइजीरियाई युवक था. जो लड़की की आवाज में भारतीय व्यक्ति से बात करता था. कुछ समय पहले यह नाइजीरियाई युवक भारत आया. उसने पीड़ित को फोन करके कहा कि उसका कस्टम ड्यूटी से जुड़ा हुआ मामला फस गया है. नाइजीरियाई ने पीड़ित व्यक्ति को बताया कि कस्टम का मामला सॉल्व करने के लिए 7 लाख लगेंगे. उसमें दोस्ती का वास्ता भी भारतीय व्यक्ति को दिया, और अपने अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करवा लिए. अपने दो साथियों को उसने कस्टम के अधिकारी के रूप में प्रस्तुत किया, जो भारत के ही रहने वाले हैं. इसी झांसे में लेकर भारतीय व्यक्ति से ठगी कर ली गई.
इसी तरह से करीब नब्बे लाख रूपए की ठगी नाइजीरिया युवक अपने साथियों के साथ मिलकर कर चुका था. पुलिस ने आरोपी नाइजीरियाई एका डीडीयर और उसके साथी प्रिंस और अरविंद को गिरफ्तार किया है. इनसे नब्बे लाख रूपए के फ्रॉड से संबंधित डिटेल मिली है. वहीं 32 एटीएम, 5 मोबाइल, पासपोर्ट और चेक बुक के अलावा फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं. पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी हुई है. पीड़ित को भी पुलिस ने सतर्क किया है, कि इस तरह से अनजान फोन कॉल पर होने वाली लड़कियों की मीठी बातों से बचकर रहने की जरूरत है, और लोगों में भी यही जागरूकता फैलाई जा रही है. क्योंकि जरूरी नहीं कि जिससे आप बात कर रहे हैं वह लड़की ही हो। वह कोई ठग भी हो सकता है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर