डोनी पोलो एयरपोर्ट: ईटानगर। प्रधानमंत्री मोदी ने आज अरूणाचल प्रदेश को पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सौगात दी। राजधानी ईटानगर के होलांगी में पीएम मोदी ने डोनी पोली हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस दौरान एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में मौजूद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारा सपना था कि अरूणाचल प्रदेश की राजधानी […]
ईटानगर। प्रधानमंत्री मोदी ने आज अरूणाचल प्रदेश को पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सौगात दी। राजधानी ईटानगर के होलांगी में पीएम मोदी ने डोनी पोली हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस दौरान एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में मौजूद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारा सपना था कि अरूणाचल प्रदेश की राजधानी में एयरपोर्ट बने, प्रधानमंत्री मोदी की वजह से आज यह सपना पूरा हो गया।
डोनी पोलो हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि हम एक नई कार्य संस्कृति लेकर आए हैं। हम जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं। अब देश में लटकाने और भटकाने का युग खत्म हो गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैंने साल 2019 में इस एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था, तब लोकसभा चुनाव होने वाले थे। राजनीतिक टिप्पणीकारों और विपक्षी पार्टियों ने खूब शोर मचाया था कि हवाई अड्डा नहीं बनेगा। आज इसका उद्घाटन हो रहा है। हमारी सरकार पूर्वोत्तर को आज आखिरी नहीं बल्कि सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
बता दें कि ये हवाई अड्डा अरूणाचल प्रदेश का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है। इसे 690 एकड़ क्षेत्र में 640 करोड़ रूपये की लागत में बनाया गया है। सभी मौसम में संचालन के लिए उपयुक्त इस हवाई अड्डे पर 2,300 मीटर का रनवे है।
डोनो पोलो एयरपोर्ट अरूणाचल प्रदेश का तीसरा परिचालन हवाई अड्डा है। इसके साथ ही अब उत्तर-पूर्व में कुल हवाई अड्डों की संख्या 16 हो गई है। आजादी के बाद 1947 से लेकर 2014 तक उत्तर-पूर्व में 9 हवाई अड्डे बने थे। वहीं, पिछले आठ साल मोदी सरकार ने यहां पर 7 हवाई अड्डों का निर्माण किया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव