DRDO: अग्नि-प्राइम न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, बढ़ेगी सेना की ताकत

नई दिल्ली: DRDO ने ओडिशा के तट पर 3 अप्रैल 2024 की रात में परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम (Agni Prime Missile) का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण 3 अप्रैल को शाम 7 बजे ओडिशा के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

यह मिसाइल ज्यादा तीव्रता वाले विस्फोटक, थर्मोबेरिक या परमाणु हथियार ले जाने में कारगर है। इस मिसाइल पर 1500 से 3000 kg वजन के वॉरहेड भी लगाए जा सकते हैं। इस अग्नि प्राइम मिसाइल का वजन 11 हजार KG है।

एक साथ कई टारगेट पर हमला

इस मिसाइल की मारक क्षमता 1000-2000 KM तक है। यह मिसाइल एक साथ कई टारगेट पर निशाना साध सकता है। इस मिसाइल को जल्द ही भारत की सेना में जगह मिल सकती है। इस अग्नि प्राइम का वजन इसके पिछले वर्जन से हल्का है।

यह भी पढ़े-

कूच बिहार में आज PM मोदी और ममता बनर्जी आमने-सामने, जानें पूरा कार्यक्रम

Tags

Agni Prime MissileAgni-P MissileAgni-Prime Medium Range Ballistic MissileAgni-Prime Missile RangeAgni-Prime Missile SpeedDRDONight TestOdishaअग्नि प्राइम मिसाइलअग्नि-पी मिसाइलअग्नि-प्राइम मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइलडीआरडीओ
विज्ञापन