DRDO साइंटिस्ट गिरफ्तार, हनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तान तक पहुंचाई खुफिया सूचना

मुंबई: गुरुवार (4 मई) को महाराष्ट्र एटीएस ने पाकिस्तान के एक खुफिया एजेंट पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल एटीएस ने पुणे स्थित डीआरडीओ के डायरेक्टर और साइंटिस्ट डॉक्टर प्रदीप कुरुलकर को गिरफ्तार किया है. DRDO साइंसटिस्ट पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी पहुंचाई है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिंग (PIO) […]

Advertisement
DRDO साइंटिस्ट गिरफ्तार, हनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तान तक पहुंचाई खुफिया सूचना

Riya Kumari

  • May 4, 2023 10:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: गुरुवार (4 मई) को महाराष्ट्र एटीएस ने पाकिस्तान के एक खुफिया एजेंट पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल एटीएस ने पुणे स्थित डीआरडीओ के डायरेक्टर और साइंटिस्ट डॉक्टर प्रदीप कुरुलकर को गिरफ्तार किया है. DRDO साइंसटिस्ट पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी पहुंचाई है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिंग (PIO) के एक शख्स ने साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर को हनीट्रैप में फंसा लिया था. इसके बाद आरोपी वैज्ञानिक कुरुलकर ने देश की सभी संवेदनशील जानकारी जमा करना शुरू कर दी. वह धीरे-धीरे देश की संवेदनशील जानकारी पकिस्तान को देने लगा.

हनीट्रैप में फंसकर की गद्दारी

बताया गया है कि फरवरी महीने में खुफिया एजेंसियों को इस बात की जानकारी मिली कि प्रदीप कुरुलकर अनजाने में हनीट्रैप में फंस गए थे. संबंधित साइंटिस्ट वीडियो चैट्स और सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान इंटेलिजेंस एजेंसी के संपर्क में बना हुआ है. इस बात की जानकारी DRDO को दी गई जिसके बाद डीआरडीओ के विजिलेंस विभाग ने जांच शुरू कर एक रिपोर्ट तैयार की. इस रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न भारतीय जांच एजेंसियों तक जानकारी पहुंचाई गई. जिसके बाद महाराष्ट्र एटीएस ने मामले की जांच की जिसमें DRDO साइंटिस्ट को आरोपी पाते हुए गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

इसी साल नवंबर के महीने में कुरुलकर रिटायर होने वाले थे. अब तक की जांच में पाया कि अनजाने में वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आ गए. टीएस की एक प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई है कि वैज्ञानिक को पहले से ही पता था कि उसके पास जो आधिकारिक गुप्त जानकारी है वह यदि दुश्मन देश को मिल गई तो देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. इसके बड़ा भी उसने ये जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई.

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Advertisement