Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DRDO Recruitment 2018: डीआरडीओ में जेआरएफ पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू, ऐसे करें आवेदन

DRDO Recruitment 2018: डीआरडीओ में जेआरएफ पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू, ऐसे करें आवेदन

DRDO Recruitment 2018: डीआरडीओ जेआरएफ आवेदन पत्र पर आवेदक के द्वारा हाल ही में खिंचवा गया पासपोर्ट आकार का फोटो लगा होना चाहिए.

Advertisement
DRDO Recruitment 2018
  • November 26, 2018 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. DRDO Recruitment 2018: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने डीआरडीओ भर्ती 2018 के तहत लेजर विज्ञान और प्रौद्योगिकी केंद्र (LASTEC) में जूनियर रिसर्च फैलो (JRF) की भर्ती निकाली है. डीआरडीओ भर्ती 2018 के अंतगर्त जेआरएफ की कुल 12 वैकेंसी निकाली गई हैं. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को एलएएसईआरएस, फोटोनिक्स और ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में शोध करने का मौका मिलेगा.

इच्छुक उम्मीदवार 19 दिसंबर और 20 दिसंबर, 2019 को 9:30 बजे डीआरडीओ कार्यालय में जाकर वॉक-इन में शामिल हो सकते हैं. जेआरएफ पदों के लिए वॉक-इन सुबह 11:30 बजे से आयोजित किए जाएंगे. डीआरडीओ के द्वारा जारी आधिकारिक रिलीज के अनुसार इन पदों के लिए इस तारीख के बाद कोई इंटरव्यू नहीं होंगे. चयनित उम्मीदवारों को दो साल की फैलोशिप दी जाएगी जिसे सरकारी नियमों के अनुसार बढ़ाया जा सकता है.

DRDO Recruitment 2018: डीआरडीओ भर्ती 2018 के तहत जेआरएफ पदों के लिए आवश्यक सामान

आवेदक को वॉक-इन के दौरान उम्मीदवारों को टाइप / लिखित आवेदन पत्र साथ लाना होगा. जिसमें उम्मीदवार को नाम, जन्मतिथि, पत्राचार का पता शामिल होना चाहिए. उम्मीदवारों को अपने साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), शैक्षिक योग्यता, विषय मार्कशीट, गेट / यूजीसी / नेट स्कोर, आदि के सबूत साथ लाने होंगे. साथ ही सभी दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित प्रतियां लानी होंगी.
डीआरडीओ की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय मूल प्रमाण पत्र भी लाने चाहिए

DRDO Recruitment 2018: डीआरडीओ भर्ती 2018 के तहत पदों के अनुसार वैकेंसी

भौतिकी जेआरएफ के लिए – 07
इलेक्ट्रॉनिक्स जेआरएफ के लिए – 05

DRDO Recruitment 2018: डीआरडीओ भर्ती 2018 के तहत शैक्षिक योग्यता

डीआरडीओ के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार दोनों पदों के लिए शैक्षिक योग्यताएं अलग – अलग हैं. भौतिकी में जेआरएफ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यूजीसी नेट योग्यता के साथ प्रथम डिवीजन में अप्लाइड विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए.

इलेक्ट्रॉनिक्स की वैकेंसियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी में नेट / गेट योग्यता के साथ एमई / एम टेक या बीई / बीटेक होना चाहिए.

DRDO Recruitment 2018: डीआरडीओ भर्ती 2018 के आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है. एससी / एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल तक और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए तीन साल तक छूट मिलेगी.

IBPS Clerk Prelims 2018 Admit Card: आज जारी होंगे आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड @ ibps.in

Tags

Advertisement