DRDO CEPTAM Admit Card 2019: रक्षा विकास अनुसंधानसंगठन DRDO ने सीईपीटीएएम एग्जाम 2019 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने पदों पर आवेदन किया है वे डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. डीआरडीओ सीईपीटीएएम एग्जाम 17 नवंबर 2019 से लेकर 23 नवंबर 2019 के बीच आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली.DRDO CEPTAM Admit Card 2019: रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने डीआरडीओ सीईपीटीएएम एग्जाम 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीवारों ने डीआरडीओ एग्जाम 2019 के पदों पर आवेदन किया है वे अपने प्रवेश पत्र डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. डीआरडीओ ने एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए, क्लर्क, असिस्टेंड कुक और व्हीकल ऑपरेटर ए, फायर इंजन ड्राइवर ए, के पदों पर सितंबर में आवेदन मांगे थे.
डीआरडीओ सीईपीटीएएम एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट रिक्रूटमेंट 2019 परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2019 से लेकर 23 नवंबर 2019 के बीच आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपने प्रिंट एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. एप्लीकेशन डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर है. इसके बावजूद उम्मीदवार 23 नवंबर 2019 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें DRDO सीईपीटीएएम एडमिट कार्ड 2019
जिन कैंडिडेट्स ने डीआरडीओ सीईपीटीएएम 2019 के लिए अप्लाई किया है उन्हें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रक्षा अनुसंधान विकास संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद Careers subsequently लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नई विंडो खुल जाएगी.
जिसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले कैंडिडेट्स को CEPTAM 09/A&A for Admin and Allied लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. फिर कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
परीक्षा से सम्बंधित निर्देश एग्जाम सेंटर और दूसरी जानकारियां भी एडमिट कार्ड पर होंगी. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें. बगैर एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हाल में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी.
डीआरडीओ सीईपीटीएएम सीबीटी एग्जाम 250 मार्क्स को होगा. जिनमें जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, जनरल साइंस, अर्थमेटिक, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल इंग्लिश, हिंदी, इंग्लिश लैंगुएज और जॉब से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. डीआरडीओ सीईपीटीएम टियर 1 एग्जाम प्रोविजनल सिलेक्शन के लिए आयोजित कराया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को स्किल टेस्ट फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
Also Read: