DRDO ADA Recruitment 2018: डीआरडीओ में वैज्ञानिक और इंजीनियरों की भर्ती, यहां करें आवेदन @rac.gov.in

DRDO ADA Recruitment 2018: डीआरडीओ की स्वायत्त संस्था एयरोनॉटिकल डवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने साइंटिस्ट और इंजीनियरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने विज्ञापन संख्या ADA:ADV-110:2018 के संदर्भ में मास्टर डिग्री / पीएचडी पूरा कर चुके उम्मीदवारों से प्रासंगिक इंजीनियर विषयों में आवेदन मांगे हैं.

Advertisement
DRDO ADA Recruitment 2018: डीआरडीओ में वैज्ञानिक और इंजीनियरों की भर्ती, यहां करें आवेदन @rac.gov.in

Aanchal Pandey

  • September 3, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. DRDO ADA Recruitment 2018: रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग, रक्षा मंत्रालय (एमओडी), भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने वैज्ञानिक और इंजीनियरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी के द्वारा जारी विज्ञापन एडीए: एडीवी-110: 2018 के अनुसार एडीए के द्वारा जारी विषयों में मास्टर डिग्री और पीएचडी करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. डीआरडीओ एडीए वैज्ञानिक पदों के लिए शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 30/09/2018 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तौर पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये प्रति माह से 2,09,200 रुपये का वेतन दिया जाएगा.

डीआरडीओ एडीए भर्ती 2018 के लिए पात्रता मानदंड और तकनीकी पद:-
रिक्तियों की संख्या: 07

डीआरडीओ एडीए भर्ती 2018: पद का नाम-
वैज्ञानिक / अभियंता ‘डी’:- 02
वैज्ञानिक / अभियंता ‘सी’:- 05

डीआरडीओ एडीए भर्ती 2018: आयु सीमा-
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 30/09/2018 को अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

डीआरडीओ एडीए भर्ती 2018: शैक्षणिक योग्यता-
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक इंजीनियरिंग विषयों में मास्टर डिग्री / पीएचडी पूरी करना चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में 3 से 7 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

डीआरडीओ एडीए भर्ती 2018: चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

डीआरडीओ एडीए भर्ती 2018: पद के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक कदम-
1- अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर लॉग ऑन करना होगा.
2- विज्ञापन संख्या एडीए: एडीवी-110: 2018 के तहत प्रासंगिक नौकरी अधिसूचना का चयन करें
3- पूरा नौकरी विवरण पढ़ें
4- ऑनलाइन मोड के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरें
5- भविष्य के उपयोग के लिए आवेदन से बाहर प्रिंट करें।

डीआरडीओ एडीए भर्ती 2018: महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन समाप्ति दिनांक: 30-सितंबर 2018, शाम 5.00 बजे तक

डीआरडीओ एडीए भर्ती 2018: नौकरी अधिसूचना- इन पदों पर भर्ती की अधिसूचना के लिए इस पर क्लिक करें.

 

Tags

Advertisement