लखनऊ. डॉ. कफील खान को विभागीय जांच ने मेडिकल लापरवाही और भ्रष्ट्राचार मामले में आरोप मुक्त कर दिया है. जांच कमेटी को डॉ. कफील खान के खिलाफ लापरवारी के कोई सुबूत नहीं मिले हैं. जांच कमेटी ने अपनी 15 पन्नों की रिपोर्ट् में कहा है कि जिस रात यानी कि 10 और 11 अगस्त 2017 को बच्चों की मौत हुई थी उस रात कफील खान एन्सेफ्लाइटिस वार्ड के नोडल अधिकारी नहीं थे. इसके बावजूद भी उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की थी. आपको बता दें कि 2017 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी की वजह से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई गई और इस मामले में राज्य सरकार ने कफील खान को निलंबित कर दिया था. कफील खान के आरोप मुक्त होने पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. इसके अलावा अरोप मुक्त होने पर कफील खान ने खुद एक वीडियो शेयर कर फैसले स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त किया है.
डॉ. कफील खान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार से मांग की है कि एन्सेफ्लाइटिस जिन बच्चों की मौत हुई है सरकार को उनको मुवायजा दे और उनके पैरेंट्स से मांफी मांगे.
राहुल इशवार नामक एक यूजर्स ने कफील खान के आरोपमुक्त होने पर खुशी ब्यक्त की है और काफील खान की तरफ से स्थिति को कंट्रोल करने के प्रयास की सराहना की है.
इंदूर छुगानी नामक एक यूजर्स ने अपने ट्विटर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि – एक व्यक्ति जिसको निर्दोष होने के बावजूद भी जेल में डाल दिया गया, दुनिया भर में बदनाम कर दिया गया, आज उसे आरोपमुक्त कर दिया गया है.
इफ्तखार अहमद नामक एक यूजर्स ने ट्विट करते हुए कहा कि अभी तक जिसको दोषी माना जा रहा था वो आरोपमुक्त हो गया है. इससे पता चलता है कि देश में ऐसे मामले बहुत हैं जहां पर सत्य को परेशान किया जा रहा है.
प्रशांत कुमार नामक यूजर ने ट्विट करते हुए कहा है कि अगर आप अच्छा करते हैं तो आपका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है.
कफील खान के आरोपमुक्त होने पर मो0 आसिफ खान नामक यूजन ने मीडिया दलाल और बिकाऊ कहा है. यूजर ने कहा कि कफील खान को इसलिए परेशान किया गया, क्योंकि वो एक मुस्लिम है.
कांग्रेस नेता व असम के पूर्व सीएम तरूण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई ने कफील खान के आरोप मुक्त होने पर खुशी व्यक्त करते हुए – कहा कि भगवान ने कफील खान के अच्छे कामों का रिटर्न गिफ्ट दिया है.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…