Dr. Kafeel Khan Gorakhpur Tragedy Social Media Reaction: गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज मामलें में डॉ. कफील खान आरोपमुक्त, सोशल मीडिया पर बोले लोग- सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं

Dr. Kafeel Khan Gorakhpur Tragedy Social Media Reaction: गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में एन्सेफ्लाइटिस से 60 से ज्यादा बच्चों के मौत मामले में विभागीय जांच ने डॉ0 कफील खान को आरोपमुक्त कर दिया है. कफील खान के आरोप मुक्त होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त किया है.

Advertisement
Dr. Kafeel Khan Gorakhpur Tragedy Social Media Reaction: गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज मामलें में डॉ. कफील खान आरोपमुक्त, सोशल मीडिया पर बोले लोग- सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं

Aanchal Pandey

  • September 27, 2019 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

लखनऊ. डॉ. कफील खान को विभागीय जांच ने मेडिकल लापरवाही और भ्रष्ट्राचार मामले में आरोप मुक्त कर दिया है. जांच कमेटी को डॉ. कफील खान के खिलाफ लापरवारी के कोई सुबूत नहीं मिले हैं. जांच कमेटी ने अपनी 15 पन्नों की रिपोर्ट् में कहा है कि जिस रात यानी कि 10 और 11 अगस्त 2017 को बच्चों की मौत हुई थी उस रात कफील खान एन्सेफ्लाइटिस वार्ड के नोडल अधिकारी नहीं थे. इसके बावजूद भी उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की थी. आपको बता दें कि 2017 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी की वजह से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई गई और इस मामले में राज्य सरकार ने कफील खान को निलंबित कर दिया था. कफील खान के आरोप मुक्त होने पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. इसके अलावा अरोप मुक्त होने पर कफील खान ने खुद एक वीडियो शेयर कर फैसले स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त किया है.

डॉ. कफील खान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार से मांग की है कि एन्सेफ्लाइटिस जिन बच्चों की मौत हुई है सरकार को उनको मुवायजा दे और उनके पैरेंट्स से मांफी मांगे.

राहुल इशवार नामक एक यूजर्स ने कफील खान के आरोपमुक्त होने पर खुशी ब्यक्त की है और काफील खान की तरफ से स्थिति को कंट्रोल करने के प्रयास की सराहना की है.

इंदूर छुगानी नामक एक यूजर्स ने अपने ट्विटर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि – एक व्यक्ति जिसको निर्दोष होने के बावजूद भी जेल में डाल दिया गया, दुनिया भर में बदनाम कर दिया गया, आज उसे आरोपमुक्त कर दिया गया है.

इफ्तखार अहमद नामक एक यूजर्स ने ट्विट करते हुए कहा कि अभी तक जिसको दोषी माना जा रहा था वो आरोपमुक्त हो गया है. इससे पता चलता है कि देश में ऐसे मामले बहुत हैं जहां पर सत्य को परेशान किया जा रहा है.

प्रशांत कुमार नामक यूजर ने ट्विट करते हुए कहा है कि अगर आप अच्छा करते हैं तो आपका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है.

https://twitter.com/scribe_prashant/status/1177424168343633922

कफील खान के आरोपमुक्त होने पर मो0 आसिफ खान नामक यूजन ने मीडिया दलाल और बिकाऊ कहा है. यूजर ने कहा कि कफील खान को इसलिए परेशान किया गया, क्योंकि वो एक मुस्लिम है.

कांग्रेस नेता व असम के पूर्व सीएम तरूण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई ने कफील खान के आरोप मुक्त होने पर खुशी व्यक्त करते हुए – कहा कि भगवान ने कफील खान के अच्छे कामों का रिटर्न गिफ्ट दिया है.

 

Tags

Advertisement