रेलवे कर्मचारियों के लिए दोहरी खुशखबरी, 14% डीए बढोत्तरी के साथ मिलेगा मोटा एरियर

नई दिल्ली। लगातार महंगाई का सामना कर रहे रेल कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक बार में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की है। महंगाई भत्ते (महंगाई भत्ता वृद्धि) में यह बढ़ोतरी दो गुना के आधार पर की गई है। 10 माह का एरियर भी […]

Advertisement
रेलवे कर्मचारियों के लिए दोहरी खुशखबरी, 14% डीए बढोत्तरी के साथ मिलेगा मोटा एरियर

Amisha Singh

  • May 19, 2022 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। लगातार महंगाई का सामना कर रहे रेल कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक बार में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की है। महंगाई भत्ते (महंगाई भत्ता वृद्धि) में यह बढ़ोतरी दो गुना के आधार पर की गई है।

10 माह का एरियर भी मिलेगा

इसके साथ ही जिन कर्मचारियों पर यह डीए हाइक लागू होगा उनके लिए एक और अच्छी खबर यह है कि उन्हें 10 महीने का डीए हाइक एरियर देने को भी कहा गया है। रेलवे बोर्ड की ओर से बताया गया कि 7-7 फीसदी के दो हिस्सों में यह डीए बढ़ोतरी उन कर्मचारियों के लिए लागू होगी जो छठे वेतन आयोग (छठे वेतन आयोग) के तहत काम कर रहे हैं।

डीए में 203 प्रतिशत की वृद्धि

महंगाई भत्ते में 1 जुलाई 2021 से 7 प्रतिशत और 1 जनवरी 2022 से 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वर्तमान में छठे वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 189 प्रतिशत डीए मिल रहा है। इन कर्मचारियों का डीए 1 जुलाई 2021 से 7 फीसदी बढ़कर 196 फीसदी हो जाएगा। इसी प्रकार 1 जनवरी 2022 से 7 प्रतिशत बढ़ाकर 203 प्रतिशत कर दिया जाएगा, जो कर्मचारियों को मई में 10 माह के एरियर के साथ वेतन मिलेगा।

रेल कर्मचारियों को दोहरा फायदा

रेलवे बोर्ड के इस फैसले से कर्मचारियों को दोहरा फायदा होगा। रेलवे बोर्ड ने वित्त निदेशालय और रेल मंत्रालय से मंजूरी के बाद इस फैसले को लागू किया है। इससे पहले मार्च में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिला था।

7वें वेतन आयोग में 34 फीसदी डीए

तीन फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया है। इन कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18 हजार रुपये है। सरकार की ओर से सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करते हुए बेसिक मिनिमम सैलरी को 7000 से बढ़ाकर 18000 रुपये कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement