नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से पहले कांग्रेस को रविवार को डबल झटका लगा। पहले महाराष्ट्र कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। अब असम में अपूर्ब भट्टाचार्य ने कांग्रेस के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि वह एक दशक से ज्यादा समय तक कांग्रेस में रहे। राहुल गांधी की यात्रा से पहले इन दोनों नेताओं के इस्तीफे को कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है। बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा महाराष्ट्र और असम से भी निकलेगी।
कांग्रेस के पूर्व नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे दिया है। मेरे परिवार का पार्टी के साथ 55 साल का पुराना रिश्ता ख़त्म। मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं और सहकर्मियों का आभारी हूं।
मिलिंद देवड़ा आज एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल होंगे। उनकी ज्वाइनिंग सीएम आवास पर होगी। हालांकि इस तरह की अटकलें पहले भी लगाई जा रहीं थीं कि वो कांग्रेस छोड़कर शिंदे सेना में शामिल हो सकते हैं, लेकिन एक दिन पहले ही इन अटकलों को उन्होंने खारिज कर दिया था।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन के लिए…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…