Hathras Stampede Bhole Baba: यूपी के हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की जान जा चुकी है। इस घटना के बाद से फरार बाबा अब तक पकड़ में नहीं आया है। इसी बीच बाबा के अनुयायी बड़ा दावा करते हुए कह रहे […]
Hathras Stampede Bhole Baba: यूपी के हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की जान जा चुकी है। इस घटना के बाद से फरार बाबा अब तक पकड़ में नहीं आया है। इसी बीच बाबा के अनुयायी बड़ा दावा करते हुए कह रहे हैं कि भोले बाबा को हाथरस हादसे का पहले से ही आभास हो गया था। इस सत्संग में शामिल एक महिला का कहना है कि बाबा ने प्रवचन खत्म होने से पहले कहा था कि प्रलय आएगा और देखो सच में प्रलय आ गई।
121 लोगों की जान जाने के बाद भी बाबा के सेवादार सोशल मीडिया पर अन्धविश्वास से भरे हुए क्लिप शेयर कर रहे हैं। इंस्टाग्राम लाइव के दौरान बाबा के सेवादार यह कहने की कोशिश में लगे हुए हैं कि नारायण साकार हरि ने माइक से त्रासदी की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि प्रलय आयेगा और अंत में वही हुआ। वहीं बाबा के अन्य सेवादार यह कहते हुए दिख रहे हैं कि उनके परिवार के लोग भी गए थे लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ। जो लोग बाबा को नहीं समझते हैं, उन्हीं के साथ त्रासदी हुआ है।
121 मौत के बाद सीएम योगी बुधवार को हाथरस पहुंचे। जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह हादसा साजिश जैसा है। हमने कुंभ जैसे बड़े आयोजन किए लेकिन इस तरह की चीजें नहीं हुईं। हादसे में जो दोषी होंगे, उन्हें नहीं बख्शा जायेगा। बता दें कि इस मामले में भोले बाबा को छोड़कर 22 आयोजकों पर FIR दर्ज कराई गई है। इसमें से एक नामजद आरोपी है जबकि बाकि लोग अज्ञात हैं।