नई दिल्ली। संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में कल-बुधवार को वक्फ विधेयक पेश किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर दी है। इस व्हिप में सभी सांसदों को 2 अप्रैल 2025 को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने सभी सेक्युलर दलों, जिनमें भाजपा की सहयोगी पार्टियां भी शामिल हैं. उनसे अपील की है कि वो वक्फ संशोधन विधेयक पर सरकार का साथ ना दें और हर हाल में इसके खिलाफ मतदान करें। AIMPLB ने कहा है कि सरकार वक्फ संपत्तियों को हड़पना चाहती है।
वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक पर बनाई गई ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा है कि यह बिल किसी भी धार्मिक स्थल, मस्जिद या फिर कब्रिस्तान को प्रभावित नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि AIMPLB पूरी तरह से निराधार आरोप लगा रहा है कि इस कानून से मस्जिदों और कब्रिस्तानों की संपत्तियां खत्म हो जाएंगी।
वक्फ बिल के संसद में पेश होने से पहले चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने बड़ा ऐलान किया है। टीडीपी ने कहा है कि उसके सांसद वक्फ बिल के समर्थन में वोट करेंगे। वहीं, जेडीयू ने कहा है कि वो कॉपी देखने के बाद वक्फ बिल पर फैसला लेंगे।
वहीं, एनडीए के अन्य दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इस बिल को लेकर अपना रूख साफ कर दिया है। एलजेपी ने कहा है कि विपक्ष के नेता वक्फ बिल को लेकर मुस्लिमों को गुमराह कर रहे हैं।
मुस्लिमों की तरफ उठने वाली आंखें नोच लूंगा! अजित पवार की धमकी, सीधे फडणवीस से भिड़ गए