केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के गणित और 12वीें के इकनॉमिक्स का एग्जाम दोबारा आयोजित कराने के आदेश दिए हैं.हालांकि अब तक एग्जाम की तारीखों का एेलान नहीं किया गया है.
नई दिल्ली. सीबीएसई पेपर लीक पर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चीफ राज ठाकरे ने शुक्रवार को पैरंट्स को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को फिर से होने वाले एग्जाम में न बैठने दें. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं के गणित और 12वीं के इकनॉमिक्स विषय की परीक्षा दोबारा आयोजित कराने के आदेश दिए हैं. पेपर लीक को लेकर लगातार हो रहे हमलों के बीच सीबीएसई की चेयरपर्सन अनीता करवा ने कहा कि हमने छात्रों के हित में फैसला लिया है. जल्द ही हम तारीखों का एेलान करेंगे.
हालांकि राज ठाकरे ने छात्रों का पक्ष लेते हुए सरकार पर अपनी नाकामी स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया. राज ठाकरे ने कहा कि यह सरकार की नाकामी है. बिना उसे माने, वह चाहते हैं कि छात्र दोबारा एग्जाम दें. उन्होंने देश भर के पैरंट्स से कहा कि वे अपने बच्चों को एग्जाम में न बैठने दें.
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी छात्रों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 10वीं व 12वीं कक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने प्रीत विहार में कार्यालय के बाहर बैरीकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन इन्हें हटा दिया गया. कक्षा 10वीं व 12वीं के गणित व अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र लीक से प्रभावित छात्रों व उनके माता-पिता ने कहा कि इससे उन पर बहुत असर पड़ा है. बहुत से छात्रों ने छुट्टियों की योजना बनाई थी जिसे अब दोबारा परीक्षा होने तक रद्द करना होगा.
एफआईआर में हुआ बड़ा खुलासा, सीबीएसई बोर्ड को परीक्षा से पहले ही थी पेपर लीक होने की जानकारी