Advertisement

एलजी के मुफ्तखोर बयान पर बोले CM केजरीवाल दिल्ली के लोगों का अपमान न करें

नई दिल्ली। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा दिल्ली के लोगों को मुफ्तखोर कहने पर राष्ट्रीय राजधानी की सियासत गरमा गई है. इस बीच दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल के बयान पर पलटवार किया है. केजरीवाल ने एलजी से दिल्ली के लोगों का अपमान ना करने की […]

Advertisement
एलजी के मुफ्तखोर बयान पर बोले CM केजरीवाल दिल्ली के लोगों का अपमान न करें
  • June 29, 2023 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा दिल्ली के लोगों को मुफ्तखोर कहने पर राष्ट्रीय राजधानी की सियासत गरमा गई है. इस बीच दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल के बयान पर पलटवार किया है. केजरीवाल ने एलजी से दिल्ली के लोगों का अपमान ना करने की बात कही है.

केजरीवाल ने किया पलटवार

उपराज्यपाल विनय सक्सेना के मुफ्तखोर वाले बयान पर पलटवार करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप दिल्ली और यहां के लोगो को नहीं समझते हैं. इसलिए दिल्ली की जनता का अपमान ना करें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सरकार लोगों के पैसों से उन्हें ही स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और यातायत जैसी अन्य सुविधाएं देती है.

CM केजरीवाल ने किया ये ट्वीट

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उपराज्यपाल के बयान का जवाब दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली के लोग मेहनतकश लोग हैं. कड़ी मेहनत से उन्होंने दिल्ली को संवारा है. LG साहिब, आप बाहर से आये हैं, दिल्ली और दिल्लीवालों को नहीं समझते. इस तरह दिल्ली के लोगों का अपमान मत कीजिए. दिल्ली सरकार दूसरी सरकारों की तरह चोरी नहीं करती. पैसे बचा कर लोगों को सहूलियत देती है. इस से आपको क्यों परेशानी है?’

Advertisement