नई दिल्ली: चालू बजट सत्र के दौरान पांच में से तीन दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. बजट सत्र के पांचवे दिन विपक्षी कांग्रेस ने साफ कर दिया कि अडानी मुद्दे पर वह बिना पीएम मोदी के बयान देने और इसे लेकर संसद में चर्चा होने तक पीछे नहीं हटेंगे. वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस दौरान विपक्ष पर निशाना भी साधा.
बजट सत्र के पांचवे दिन संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए खुद पीएम मोदी ने मोर्चा संभाला. बता दें, मंगलवार(7 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक भी हुई. यह बैठक संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले हुई थी जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि बैठक में उनकी सबसे व्यक्तिगत रूप से बात हुई.
सरकार और विपक्ष के बीच वार-पलटवार के बीच पीएम मोदी ने कहा कि सबने हमसे बातचीत के दौरान आश्वासन दिया है कि वे आज संसद की कार्यवाही होगी. इस दौरान पीएम मोदी ने संसदीय परंपरा का भी जिक्र किया। जानकारी के अनुसार इस बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को मतदाताओं तक पहुँच बढ़ने के लिए कहा है.
बैठक में प्रधानमंत्री ने अपने सांसदों से बजट को लेकर भी बात की. इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी ने कहा कि ‘भले ही यह अगले लोकसभा चुनाव के पहले का बजट हो लेकिन किसी में भी इस बजट को चुनावी बजट कहने की हिम्मत नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा कि गरीब और हाशिए पर मौजूद लोगों का बजट भी इस साल के बजट में ध्यान रखा गया है. इस बीच पीएम मोदी ने अपने सांसदों को क्षेत्र में जाकर इस बात को जानने के लिए कहा है. बता दें, बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. जहां पीएम मोदी ने ज़िक्र किया कि चुनाव में केवल 400 दिन का शेष समय बचा है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…