पटना। राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं लेकिन उनके बयानों से भारत में सियासी तूफ़ान मच गया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राहुल के आरक्षण पर लेकर दिए बयान पर उन्हें घेर लिया है। चिराग ने कहा कि राहुल के बयान से आरक्षण को लेकर कांग्रेस की मानसिकता जाहिर हुई है। पार्टी का पर्दाफाश हो गया है। बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिका में आरक्षण हटाने को लेकर पूछे हुए सवाल का जवाब दिया था।
लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आरक्षण समाप्त करना तो दूर, सोचना भी अपराध है राहुल गांधी जी। आपके बयान से पार्टी की मानसिकता का पर्दाफाश हुआ है। यह हमेशा से आपकी पार्टी की प्राथमिकताओं में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए आरक्षण को समाप्त कर दिया जाए। संवैधानिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए आरक्षण जरूरी है। ऐसे में आरक्षण को समाप्त करना तो दूर, कोई उस प्रावधान से छेड़छाड़ करने की भी नहीं सोच सकता।
चिराग ने आगे कहा कि जब तक मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) है, तब तक आरक्षण और संविधान को कोई खतरा नहीं है। कांग्रेसी मानसिकता वाले लोग जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे बयानों का इस्तेमाल करते आए हैं। कांग्रेस का चुनावी जुमला है, आरक्षण का इस्तेमाल करना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरक्षण के सभी प्रावधान को लागू करने के लिए कृतसंकल्प हैं। बता दें कि राहुल ने कहा था कि हमारी पार्टी आरक्षण ख़त्म करने के बारे में तभी सोचेगी जब देश में निष्पक्षता होगी। फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं दिख रही।
BJP छोड़ने की खबरों के बीच अचानक CM योगी से मिलीं अपर्णा, मिल गई तगड़ी फटकार!
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…