October 30, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिवाली पर इन चीजों का करें दान,प्रसन्न हो जाएंगे शनि महाराज
दिवाली पर इन चीजों का करें दान,प्रसन्न हो जाएंगे शनि महाराज

दिवाली पर इन चीजों का करें दान,प्रसन्न हो जाएंगे शनि महाराज

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : October 30, 2024, 4:20 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है. इस दिन देवी लक्ष्मी हर घर में आती हैं और लोग घर की साफ-सफाई करते हैं. घर को दीपों से रोशन करते हैं, पूजा-पाठ, दान आदि धार्मिक अनुष्ठान करते हैं. देवी लक्ष्मी की कृपा उन पर बरसती है. दिवाली का त्यौहार हमारे अंदर दान और उदारता की भावना को बढ़ावा देता है। दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. तो ऐसे में इस दिन कुछ खास चीजों का दान करें, इससे घर में बरकत और सुख-समृद्धि आती है.

दिवाली पर इन चीजों का दान करें

.दिवाली के दिन किसी मंदिर या सार्वजनिक स्थान पर झाड़ू दान करना भी सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला माना जाता है.

.दिवाली के दिन जरूरतमंदों को भोजन और मिठाई का दान करें. इन लोगों के घरों को रोशन करने के लिए जो भी संभव हो कार्य करें. मान्यता है कि इससे भगवान कुबेर प्रसन्न होते हैं और घर में बरकत आती है.

.गाय की सेवा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में दिवाली के दिन गौशाला में धन का दान करें। गाय को हरा चारा खिलाएं. यह उपाय उन्नति का मार्ग खोलता है.

.दिवाली या एक दिन पहले गरीब बच्चों में मिठाइयां बांटें और उन्हें नए कपड़े दान करें। इससे देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं। साथ ही कुंडली में शनि का शुभ प्रभाव भी मिलता है.

दिवाली पर क्या दान न करें

.दिवाली के दिन लोहे का दान नहीं करना चाहिए। इससे दुर्भाग्य आता है। लोहे का संबंध राहु से माना जाता है इसलिए इस दिन लोहा दान करने से राहु के दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ता है.

.दिवाली के दिन भूलकर भी नमक या किसी सफेद चीज का दान न करें। इससे रिश्तों में दरार आने लगती है। गरीबी फैलने लगती है.

.दिवाली के दिन पैसों का लेन-देन शुभ नहीं माना जाता है। उधार मत लो. न ही इसे किसी को उधार दें। ऐसा करने पर देवी लक्ष्मी घर से चली जाती हैं।

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन