Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डोनाल्ड ट्रंप पर किस गन से हुआ हमला, जानिए कितनी खतरनाक है ये!

डोनाल्ड ट्रंप पर किस गन से हुआ हमला, जानिए कितनी खतरनाक है ये!

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक शूटर द्वारा चलाई गई गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई. हमला करने वाला 20 वर्ष का युवक था. हमले के बाद उस स्थान से A-15 स्टाइल राइफल मिली है जो अमेरिका में काफी फेमस है. उस हथियार से शूटर […]

Advertisement
(attack on Donald Trump)
  • July 16, 2024 1:39 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक शूटर द्वारा चलाई गई गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई. हमला करने वाला 20 वर्ष का युवक था. हमले के बाद उस स्थान से A-15 स्टाइल राइफल मिली है जो अमेरिका में काफी फेमस है. उस हथियार से शूटर ने ट्रंप पर निशाना साधा था. जिस स्थान से उसने निशाना साधा उसे सब कुछ दिख रहा था.

इस राइफल का इस्तेमाल कुछ देश के सैनिक भी करते हैं. इस राइफल का शार्ट नाम है AR, आर्मा लाइट। यह राइफल अमेरिका के निवासीयों के बीच काफी मशहूर है. यह काफी कम वजन वाली राइफल है. यह इतनी खतरनाक है कि 1 मिनट में 60 राउंड तक फायर कर सकती है. यह मनुष्य को आसानी से ख़त्म कर सकता है,

अमरीका में इस तरह के अलग-अलग प्रकार के राइफल उपलब्ध है, जिसकी कीमत अलग-अलग है, ये राइफल छोटी है और लाने ले जाने के अलावा चलाने में सुविधाजनक है. इसका बैरल 16 इंच से कम है. इस राइफलक में सोल्डर सपोर्ट होती है, कई जगहों पर लम्बी दूरी तक पहुंचाने के लिए कंपनी सोल्डर सपोर्ट देती है, इसमें दो तरह के सपोर्ट होते हैं, पहला फोल्डिंग वाले और दूसरा बिना फोल्डिंग वाले।

यह ऐसा राइफल है जिसका प्रयोग अमेरिका में केवल हत्याओं में किया गया है. अमेरिका के इतिहास में यह 10 सबसे पवरफुल हथियारो में शामिल हैं.

Tags

Advertisement