नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली हैं. दरअसल अमेरिका के कैपिटल हिल में 6 जनवरी, 2021 में हुई हिंसा के बाद मेटा ने ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट्स इस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर बैन लगा दिया था. ट्रंप पर आरोप था कि हमला करने के लिए ट्रंप ने भीड़ को उकसाया था. वहीं अब ख़बर सामने आई है कि मेटा ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगे बैन को हटा दिया हैं।
सोशल मीडिया पर लगे बैन को हटाते हुए मेटा ने कहा कि ‘रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब निलंबन दंड के अधीन नहीं होंगे।’ मेटा के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग ने एलान करते हुए कहा “राजनितिक अभिव्यक्ति की मंजूरी देते हुए हमारा यह मानना है कि अमेरिकी लोगों को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित सभी उम्मीदवारों को सामान ढंग से चुना जाना चाहिए”. मेटा ने आगे कहा कि अकाउंट पर बैन असाधरण परिस्तिथियों के जवाब में लगया गया था. इस दौरान मेटा ने सार्वजनिक हस्तियों के अकाउंट को अशांति के कारण बैन करने के प्रोटोकॉल का पालन किया था।
मेटा के अलावा डोनाल्ड ट्रंप को एक्स और यूट्यूब ने भी बैन किया था जिसे पिछले साल ही हटा दिया गया था. वहीं अब तीन साल बाद मेटा भी ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट पर लगे प्रतिबंध को हटा रहा है. इस बात से नाखुश अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने मेटा की आलोचना करते हुए मेटा के इस कदम को लालची और लापरवाह बताया हैं. जो बाइडन ने कहा कि ऐसा करना लोकतंत्र पर एक हमला हैं . बता दें, ट्रंप ने उस समय पहले चाइनीज एप ‘टिकटॉक’ ज्वाइन किया था. लगभग कुछ घंटो के अंदर ही ट्रंप के फॉलोअर्स बढ़कर तीस लाख के पार पहुंच गए थे.
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…