वाशिंगटन. अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने न्यूयॉर्क स्थित पाकिस्तान दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. पुलवामा हमले के विरोध में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए 22 फरवरी को अमेरिका में रहने वाले सैंकड़ों भारतीय लोग इकट्ठा हुआ. केवल न्यूयॉर्क की नहीं न्यूजर्सी में भी भारतीय मूल के लोगों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला.
वहीं शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी पुलवामा हमले पर बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बहुत खतरनाक है.’ उन्होंने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि ‘यह दोनों देशों के बीच बहुत खतरनाक स्थिति है. इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत सारी समस्याएं हैं. ये सभी जल्द खत्म होनी चाहिए. कई लोगों की इस कारण जान जा रही है.’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.3 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद रोक दी है. उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ कुछ मीटिंग करनी होंगी. पाकिस्तान अमेरिका से ज्यादा फायदा उठा रहा है. हालांकि हमने पिछले कुछ समय में पाकिस्तान के साथ बेहद कम समय में अच्छे रिश्ते कायम कर लिए थे.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत एक मजबूत स्थिती का सामना कर रहा है. भारत ने लगभग 50 लोगों की जान गंवा दी है. बहुत सारे लोग इस बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन यह बहुत ही नाजुक संतुलन चल रहा है. अभी कश्मीर में जो कुछ हुआ उससे भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत समस्याएं चल रही हैं. यह बहुत खतरनाक है. बता दें कि अमेरिका ने भी पुलवामा हमले की निंदा की है. वहीं संयुक्त राष्ट्र के सामने भारत ने जो मांग की है कि आतंकवाद के खिलाफ सभी देश एक जुट हों उसमें अमेरिका ने भी सहमति जताई है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…