न्यूयॉर्क, अमेरिका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को न्यूयॉर्क में द्विपक्षीय मुलाकात की. बातचीत के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने एक बार फिर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिकन मशहूर रॉक स्टार दिवंगत एल्विस प्रेस्ली के समान बताया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टेक्सास के ह्यूस्टन में रविवार को हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में लोग इतने उत्साहित थे जैसे कि पीएम मोदी एल्विस प्रेस्ली हों.
द्विपक्षीय वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को भारत के पिता के समान बताया है. पीएम मोदी ने भी कहा कि अमेरिका और भारत दोनों पक्के मित्र हैं. दोनों देश एक-दूसरे से मित्रता बनाए हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके अमेरिकी राष्ट्रपति से निजी संबंध भी बहुत गहरे हैं.
कौन थे एल्विस प्रेस्ली-
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जिस अमेरिकन रॉक स्टार एल्विस प्रेस्ली से तुलना की है, वे संगीत के दुनिया की बहुत बड़ी शख्सियत थे. उन्हें तीन बार संगीत का सबसे बड़ा पुरस्कार ग्रैमी अवार्ड मिला था. इसके साथ उन्हें ग्रैमी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजे गए. उनके करीब 18 गाने विश्व प्रसिद्ध हुए और नंबर वन रहे.
एल्विस प्रेस्ली अपने समय के सबसे ज्यादा कमाई वाले सिंगर थे. फोर्ब्स की सबसे अमीर शख्सियत की सूची में वे दूसरे नंबर पर रहे. एल्विस प्रेस्ली का 1977 में देहांत हो गया था. अमेरिका में उन्हें एक कलाकार के तौर पर वैसे ही पूजा जाता था जैसे भारत में अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, सत्यजीत रे, लता मंगेशकर को मानते हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे शमी कपूर को भारत का एल्विस प्रेस्ली माना जाता था.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी फिलहाल एक हफ्ते के अमेरिकी दौरे पर हैं. शनिवार को पीएम मोदी ने अमेरिका की कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की. रविवार को उन्होंने टेक्सास के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहे. इसके बाद मंगलवार को दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई.
इसके बाद 27 सितंबर को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में संबोधित करने वाले हैं. इस दिन पीएम के भाषण पर भारत समेत दुनियाभर की निगाह रहेगी. यूएन की आम सभा में पीएम मोदी आतंकवाद और कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को घेरने वाले हैं.
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…