अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप GES ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट में भाग लेने के लिए हैदराबाद पहुंची हैं. आज यानी मंगलवार को GES के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे जिनके साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भी शामिल होंगे.
हैदराबादः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं सलाहकार इवांका ट्रंप मंगलवार की अल सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. इवांका ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट GES में भाग लेने के लिए भारत पहुंची हैं. समिट के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और इवांका संबोधित करेंगे. ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट GES पर चर्चा करते हुए इवांका ने कहा कि ऐसा पहली बार है, जब इस साल इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में 50 फीसदी से ज्यादा महिलाएं होंगी. मैं उम्मीद करती हूं इस बार GES 2017 वैश्विक उत्सव बने और यह महिला इंटरप्रेन्योर्स की प्रगति में अहम कड़ी साबित करती हो. जब महिलाएं बेहतर करती हैं, तो समुदाय और देश भी अपने आप प्रगति करते हैं.
इवांका समिट के दूसरे दिन महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग, शिक्षा व मेन्टोरशिप के जरिए कार्यक्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए चर्चा में भी भाग लेंगी. साउथ ईस्ट एशिया में पहली बार समिट का आयोजन भारत में हो रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप भी होंगी.
बता दें समिट का विषय वूमेन फस्ट प्रॉसपेरिटी फॉर ऑल है जिसमें कुछ जानी मानी महिलाएं भी समिट के दौरान ब्रेकअउट सेशंस, मास्टर क्लास और वर्कशॉप्स में भाषण देंगी जिसमें टेनिस चैंपियन सानिया मिर्जा आदि भाषण देंगी.
#WATCH Ivanka Trump arrived in Hyderabad, late last night; will be attending Global Entrepreneurship Summit #GES2017 pic.twitter.com/3FozL12bF4
— ANI (@ANI) November 28, 2017
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार GES में भाग लेने आईं हैदराबाद पहुंची इवांका ट्रंप ने बताया कि सितंबर में न्यू यॉर्क में मुझे भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करने का मौका मिला था, तब वह यूएन जनरल असेंबली में भाग लेने पहुंची थीं. इवांका ने बताया कि मैं भारत के इतिहास और संस्कृति की बड़ी प्रशंसक हूं, और मैं यहां हो रही लगातार प्रगति की कामना करती हूं, खासतौर पर महिलाओं से जुड़ी प्रगति की. मैं इस बात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आगे बढ़ाने की सोच रही हूं. मैं अपनी भारत यात्रा को लेकर काफी उत्सुक हूं और उम्मीद करती हूं कि भारत को और जानने के लिए जल्द ही यहां दोबारा आऊंगी.
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: चाय वाले से लेकर हाफिज सईद तक, PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे तेजप्रताप, BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने दर्ज कराई FIR