वाराणसी। डॉन बृजेश सिंह लगभग 13 साल जेल में गुजारने के बाद बाहर चुका है। जेल से रिहाई के बाद गुरुवार को डॉन पहली बार अपने परिवार के साथ सार्वजनिक रूप से नजर आया। बृजेश अपनी विधान परिषद सदस्य पत्नी अन्नपूर्णा सिंह और छोटे बेटे सागर के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। इस दौरान उसके साथ काफी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे।
बता दें कि डॉन बृजेश सिंह अभी हाल ही में लगभग 13 सालों बाद वाराणसी सेंट्रल जेल से रिहा हुआ हैं। जेल से रिहाई के बाद डॉन की परिवार के साथ पहली तस्वीर सामने आई है। जिसमें बृजेश सिंह अपनी पत्नी अन्नपूर्णा और छोटे बेटे सागर के साथ काशी विश्वनाथ के दरबार में पूजा-अर्चना करते हुए नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि अब से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि डॉन बृजेश सिंह अपने परिवार के साथ सार्वजनिक तौर पर बाहर निकले और तस्वीरे भी बाहर आ गई हो। बृजेश सिंह हमेशा से सार्वजनिक तौर पर सामने आने से बचते आया है। फरारी के दौरान भी उसकी परिवार के साथ कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी। अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा सचेत रहने वाले बृजेश सिंह कभी ऐसे सामने नहीं आया था। अभी तक जो भी बृजेश सिंह की तस्वीरे हैं वो सभी या तो पुलिस फाइलों की है या गिरफ्तारी के वक्त की है। ये पहली बार है कि जब डॉन ब्रजेश सिंह सार्वजनिक तौर पर परिवार के साथ बाहर निकला है और फोटो भी खिंचवाई है। काशी विश्वनाथ के दर्शन के दौरान ब्रजेश सिंह के साथ सुरक्षा का बड़ा लाव-लश्कर भी था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…