नई दिल्ली; बढ़ती महंगाई से एकबार फिर आम आदमी को झटका लगा है. आज घरेलू LPG सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. आज से बड़ी हुई कीमत देशभर में लागू हो जाएंगी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हुआ इज़ाफ़ा घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में इससे […]
नई दिल्ली; बढ़ती महंगाई से एकबार फिर आम आदमी को झटका लगा है. आज घरेलू LPG सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. आज से बड़ी हुई कीमत देशभर में लागू हो जाएंगी।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में इससे पहले 22 मार्च को 50 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 949.50 रुपये पर पहुंच गया था. आज सिलेंडर के दाम में 50 रूपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये हो गई है.
आपको ज्ञात हो कि 1 मई को सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के कीमत में भी इजाफा किया था. ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी . नई कीमत लागू होने के बाद से दिल्ली में 1 मई से 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई.
आज लगातार 31वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई हैं. यानि आज भी आपको पेट्रोल- डीजल वहीँ पुराने रेट पर मिलेगा। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम 6 अप्रैल को बढ़ाए गए थे, जिसके बाद से लगातार ईंधन के दाम स्थिर है.