Agniveer Benefits: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने बतौर नेता प्रतिपक्ष अपने पहले भाषण में अग्निवीर, महंगाई, किसान समेत कई मुद्दे उठाये। राहुल ने इस दौरान अग्निवीर स्कीम को लेकर दावा किया कि इसके तहत शहीद का दर्ज नहीं मिलता है। एक तरह से अग्निवीर यूज एंड थ्रो वाले मजदूर हैं। साथ ही साथ शहीद हुए अग्निवीरों के परिवार को सहायता राशि भी नहीं दी जाती है। आइये जानते हैं कि राहुल गांधी के इस दावे में कितनी सच्चाई है? आखिर अग्निवीर स्कीम के तहत सेना में गए युवाओं और उसके परिवार को क्या-क्या फायदा मिलता है?
भारतीय सेना की वेबसाइट के मुताबिक अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके परिवार को 48 लाख रुपये का बीमा कवर और 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाती है। इसके अलावा 4 साल तक की पूरी सैलरी, सर्विस फंड और सर्विस फंड में जमा राशि का भी भुगतान किया जाता है। यदि कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान दिव्यांग हो जाता है तो उसे दिव्यांगता के आधार पर( 50-75-100 प्रतिशत) 15 लाख, 25 लाख और 44 लाख रुपये प्रदान किया जाता है। साथ ही 4 साल तक का पूरा वेतन, सर्विस फंड और सर्विस फंड में जमा राशि का भी भुगतान किया जाता है। अग्निवीर के शहीद होने पर अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ ही किया जाता है।
जब राहुल ने सदन में अग्निवीर का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि इन लोगों को सरकार से कुछ नहीं मिलता है तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसपर विरोध जताया था। राजनाथ सिंह ने कहा कि नेता विपक्ष सदन में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। अग्निवीर के शहीद होने पर उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाती है। रक्षा मंत्री ने कहा कि राहुल गलत बयानबाजी करके नहीं बच सकते हैं। उनके बयानों की सत्यता की जांच होनी चाहिए।
राहुल के वार से गुस्से में भाजपा, संसद में पहली बार अमित शाह ने स्पीकर से मांगा संरक्षण!
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…