नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के ड्रेस को लेकर किए गए ट्वीट पर विवाद बढ़ गया है। खाकी हॉफ पैंट को आग से जलते हुए दिखाते ट्वीट पर बीजेपी भड़क गई है। इसे लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि राहुल गांधी क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि लोग एक दूसरे को जला दें?
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये तस्वीर BJP और RSS को प्रतिनिधित्व करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया और उसमें आग जलते हुए दिखाया है। कांग्रेस ने लोगों को उकसाने के लिए ये ट्वीट किया है। इनकी भारत जोड़ो यात्रा,आग लगाओ यात्रा है। ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस प्रकार की तस्वीर ट्वीट की हो।
कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा है कि राजनीतिक मतभेद स्वाभाविक और समझने योग्य हैं। लेकिन राजनीतिक विरोधियों को जलाने के लिए क्या इस तरह की मानसिकता की जरूरत है? नकारात्मकता और नफरत की इस राजनीति की सभी लोगों को निंदा करनी चाहिए।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की ड्रेस में आग लगी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ कांग्रेस ने आरएसएस-बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस–बीजेपी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए हम प्रतिदिन एक–एक कदम बढ़ा रहे हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…
India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी…
जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता ने जज को बताया था कि अतुल…
बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है।…