‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर प्रसारित होगी डॉक्यूमेंट्री, यहां देख पाएंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को अब डॉक्यूमेंट्री के रूप में दिखाया जाएगा. दरअसल ये डॉक्यूमेंट्री ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर 2 जून यानी शुक्रवार से प्रसारित की जाएगी. इसे आप हिस्ट्री टीवी 18 चैनल पर रात आठ बजे देख पाएंगे. इस डॉक्यूमेंट्री का […]

Advertisement
‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर प्रसारित होगी डॉक्यूमेंट्री, यहां देख पाएंगे

Riya Kumari

  • May 31, 2023 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को अब डॉक्यूमेंट्री के रूप में दिखाया जाएगा. दरअसल ये डॉक्यूमेंट्री ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर 2 जून यानी शुक्रवार से प्रसारित की जाएगी. इसे आप हिस्ट्री टीवी 18 चैनल पर रात आठ बजे देख पाएंगे. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘Mann Ki Baat: Bharat Ki Baat’ रखा गया है जो अब लॉन्चिंग के लिए तैयार है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट द्वारा दी है.

टीवी पर होगी प्रसारित

ये डॉक्यूमेंट्री इस बात पर आधारित है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम देश के नागरिकों के साथ दो तरफ़ा बातचीत का मंच बना. इस डॉक्यूमेंट्री में इस बात की भी पड़ताल की गई है कि कैसे इस रेडियो कार्यक्रम ने भारत के हर कोने में सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करने का काम किया. बता दें, हाल ही में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हुए हैं. इस डॉक्यूमेंट्री को प्रसिद्ध गीतकार और टेलीविजन शख्सियत मनोज मुंतशिर द्वारा सुनाया जाएगा.

इन कहानियों को दिखाया जाएगा

डॉक्यूमेंट्री में कई क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों के इंटरव्यू भी देखने को मिलेंगे. इसमें शिक्षक, लेखक और परोपकारी सुधा मूर्ति, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान वीरेंद्र सहवाग, वरिष्ठ पत्रकार स्मिता प्रकाश, सीबीएफसी अध्यक्ष प्रसून जोशी से लेकर आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु का नाम शामिल है. इतना ही नहीं दर्शकों के बीच इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से उन कहानियों को भी दिखाया जाएगा जिन्होंने पीएम मोदी को प्रेरित किया था.

 

सभी भाषाओं में उपलब्ध

मन की बात कार्यक्रम की पहली खासियत ये है कि इसकी पहुंच देश के सभी क्षेत्रों तक है । भारत विभिन्न भाषाओं वाला देश है। ऐसे में इस कार्यक्रम को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए उसकी भाषा के आधार पर ट्रांसलेट किया जाता है। चाहे सरकारी योजनाओं हो या स्वच्छ भारत मिशन इसके अलावा महिलाओं की सशक्तिकरण की बात हो मन की बात के जरिए सरलता से सभी लोगों तक पहुंच बन पाती है।

10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से की बातचीत

Advertisement