क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे कमजोर आर्मी किस देश की है?

नई दिल्ली: विश्व के सबसे ताकतवर देशों के बारे में बात करें तो उसमें अमेरिका और रूस का नाम जरूर आता है. लेकिन आप लोगों ने क्या कभी सोचा है कि दुनिया के सबसे गरीब देश कौन से हैं और किस देश की आर्मी सबसे कमजोर है? हम उसी के बारे में आपकों बताते हैं… […]

Advertisement
क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे कमजोर आर्मी किस देश की है?

Inkhabar Team

  • March 6, 2024 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: विश्व के सबसे ताकतवर देशों के बारे में बात करें तो उसमें अमेरिका और रूस का नाम जरूर आता है. लेकिन आप लोगों ने क्या कभी सोचा है कि दुनिया के सबसे गरीब देश कौन से हैं और किस देश की आर्मी सबसे कमजोर है? हम उसी के बारे में आपकों बताते हैं…

किस देश की सेना सबसे ताकतवर?

बता दें कि हर साल ग्लोबल फायर पावर विश्व के सबसे ताकतवर देशों की रैकिंग जारी करता है. जिसमें यह बताया जाता है कि किस देश की सेना कितनी ताकतवर है. उसी के अनुसार उसकी रैकिंग तय की जाती है. इस रैकिंग में अमेरिका पहले, रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर कायम है. वहीं कुछ देश इस रैकिंग में हमेशा से सबसे नीचे पायदान पर रहते हैं.

किस देश की सेना सबसे कमजोर?

वहीं, अगर विश्व में सैन्य क्षमता की बात की जाए तो सबसे कमजोर देश के रुप में भूटान को जाना जाता है. ग्लोबल फायर पावर की रैकिंग में भूटान को सबसे आखिरी पायदान पर रखा गया है. भूटान जितना छोटा है उतना ही खूबसूरत है. वैसे भारत के साथ सीमा साझा करने वाले देश भूटान में 66 साल पहले राॅयल आर्मी की स्थापना की गई थी. लेकिन फिर भी आज दुनिया के सबसे कमजोर आर्मी के रुप में भूटान की आर्मी को जाना जाता है. वैसे भारत हमेशा संकट के समय भूटान के साथ खड़ा रहता है.

Advertisement