नई दिल्ली: प्रकृति में मौजूद हर एक चीज बेहद खूबसूरत होता है, चाहे वो जानवर हो या पक्षी, हर एक चीज को इतने बेहतर तरीके से बनाया गया है कि कई बार हैरानी होती है.
नई दिल्ली: प्रकृति में मौजूद हर एक चीज बेहद खूबसूरत होता है, चाहे वो जानवर हो या पक्षी, हर एक चीज को इतने बेहतर तरीके से बनाया गया है कि कई बार हैरानी होती है. कुछ जानवर के पास रुप बदलने की क्षमता तो कुछ जानवर के पास शिकार को आकर्षित करने की क्षमता होती है. अगर ध्यान से देखा जाए तो एक छोटे से पत्थर का निर्माण भी बेहतर तरीके से किया गया है. प्रकृति की खूबसूरती हर किसी को आकर्षित करती है.
वैसे तो सृष्टि की हर एक चीज बेहद खूबसूरत है, लेकिन कुछ जीव-जंतु इतने आकर्षित होते हैं कि उन पर से नजर ही नहीं हटती. एक ऐसे ही पक्षी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. भारत के बर्फीले इलाकों में रहने वाले इस पक्षी को देखने पर हर किसी का मन खुश हो जाता है. इस पक्षी का वीडियो शेयर करते हुए लोगों से इसका नाम पूछा गया. क्या आप इसका नाम जानते हैं?
ये खूबसूरत पक्षी मोनाल है और इसके रंगबिरंगे पंख इसे और बेहद आकर्षक बनाते हैं. सफ़ेद बर्फ पर रहने वाले मोनाल किसी का भी मन मोह लेता है. कई लोग इसे मोर भी कहते हैं. आपको बता दें कि मोनाल को उत्तराखंड के राजकीय पक्षी का दर्जा दिया गया है और इसकी खूबसूरती की चर्चा दुनियाभर में की जाती है.