नई दिल्ली: यदि आप अपने आस-पास देखेंगे तो पाएंगे कि आज के समय में हर इंसान अच्छी जिंदगी जीने के लिए दौड़भाग में लगा हुआ है। इसके पीछे की वजह है अच्छा पैसा कमाना। जिससे वह खुद की और परिवार वालों की जरूरतों को पूरा कर सके। लेकिन क्या आप जानते है कि जितना मुश्किल […]
नई दिल्ली: यदि आप अपने आस-पास देखेंगे तो पाएंगे कि आज के समय में हर इंसान अच्छी जिंदगी जीने के लिए दौड़भाग में लगा हुआ है। इसके पीछे की वजह है अच्छा पैसा कमाना। जिससे वह खुद की और परिवार वालों की जरूरतों को पूरा कर सके। लेकिन क्या आप जानते है कि जितना मुश्किल पैसा कमाना होता है उतना ही मुश्किल, उस पैसे को बचाकर रखना होता है। इतना ही नहीं, कई बार लोग मेहनत करके पैसे कमाते हैं लेकिन, उसके बाद भी किसी ना किसी वजह से उनके पास पैसा नहीं टिकता।
किसे नहीं पता कि माँ लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। कई बार हम हमारी रोजमर्रा की छोटी-छोटी चीजों से माँ लक्ष्मी को नाराज कर देते है, जिस वजह से घर में पैसों की बढ़त नहीं होती है. यदि आप पैसों का लेन-देन करते समय कुछ वास्तु से संबंधित बातों का ख्याल रखेंगे व नोट गिनते समय कुछ गलती नहीं करेंगे, तो माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी और घर में भी खूब तरक्की होगी। तो आईए जानते है इसके बारे में-
वास्तु के मुताबिक, नोट गिनते समय कभी भी हाथ से थूक लगाकर गिनती ना करें। ऐसा करना धन का निरादर माना गया है। अगर पैसे गिनते समय नोट आपस में चिपक जाते हैं तो एक कटोरी में थोड़ा पानी लेकर उसकी मदद से नोटों की गिनती करें।
अगर आप अपने पर्स में पैसे रखते है तो इसके साथ कभी भी खाने-पीने की चीज़े न रखें, क्योंकि ऐसा करने से भी धन का अपमान होता है, और घर में लक्ष्मी की कमी हो जाती है। इसके साथ ही अपने पर्स में कभी भी किसी तरह का बकाया बिल या उसकी रसीद को न रखें।
कभी भी हाथ या पर्स से पैसे नीचे गिर जाएं तो उसे तुरंत उठाकर अपने साथ रखें। साथ ही इस बात का ध्यान रहें कि नीचे गिरे हुए पैसे पैर पर ना लग जाएं। धन का मान रखना ही देवी को प्रसन्न करना है.