नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी मिशन के उद्घाटन समारोह में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग जो कहते हैं कि सरकार 5 साल नहीं चलेगी वो ये सुन ले कि मोदी सरकार न सिर्फ पूरे 5 साल चलेगी बल्कि इसके बाद भी NDA की सरकार बनेगी। I.N.D.I.A गठबंधन फिर से खुद को विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रखे।
शाह ने कहा कि विपक्ष देश में अस्थिरता पैदा करना चाहता है। असल में उन्हें विपक्ष में रहकर काम करने का सलीका सीखना चाहिए। बार-बार कहते हैं कि हमारी सरकार नहीं चलेगी तो उन्हें मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो करना है कर लो फिर से मोदी सरकार आएगी। कांग्रेस को तीन चुनावों में जितनी सीटें मिलीं है, उससे ज्यादा बीजेपी को इस चुनाव में सीटें मिली हैं।
बता दें कि पीछे तीन लोकसभा चुनाव यानी 2014,2019 और 2024 में कांग्रेस को क्रमशः 44, 52 और 99 सीटें मिली हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी को 282( 2014), 2019(303) और 240(2024) सीटों पर जीत मिली है। तीनों लोकसभा चुनाव को मिलाकर भी कांग्रेस 240 के आंकड़े तक पहुंच पाई। इसका अमित शाह ने मजाक उड़ाया है।
बांग्लादेश में हिंसा की आग ने ली 93 की जान, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर में एक व्यक्ति को दान देने के दौरान…
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…